बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर राजनीति में एंट्री करने के कारण इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उर्मिला ने पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है और पहली बार उत्तरी मुंबई की लोकसभा सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं. उर्मिला ने अपना इलेक्शन कैंपेन भी शुरू कर दिया है. ऐसे में उनके पति मोहसिन अख्तर मीर भी चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. उर्मिला के पति को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह काफी तेजी से फैल रही है कि वो पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन हैं.


उर्मिला के पति पाकिस्तानी मूल के बिजनेसमैन हैं ये अफवाह फेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप्स में काफी तेजी से फैलाई जा रही है. हालांकि ये सच नहीं हैं. उर्मिला के पति भारतीय हैं. मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर के रहने वाले हैं जो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुख रखते हैं. उम्र में उर्मिला से 9 साल छोटे मोहसिन कश्मीर की एक बिजनेस फैमिली से आते हैं.





उर्मिला के पति को लेकर जो जानकारी पब्लिक डोमेन में हैं उसके अनुसार मोहसिन के परिवार का कशीदाकारी का बिजनेस है. लेकिन मोहसिन को इस बिजनेस से परे मॉडलिंग इंडस्ट्री ने आकर्षित किया. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो 21 साल की उम्र में मुंबई चले आए थे और मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी.


मोहसिन ने 2007 में 'मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता' में भी हिस्सा लिया था. इसके साथ ही मोहसिन ने कुछ म्यूजिक एल्बम और विज्ञापनों में भी काम किया है. मोहसिन ने साल 2009 में आई बॉलीवुड फिल्म 'लक बाई चांस' में भी एक छोटा सा रोल था.


उर्मिला और मोहसिन की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी पहली मुलाकात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के द्वारा हुई थी. मनीष मल्होत्रा उर्मिला और मोहसिन दोनों के ही काफी करीबी दोस्ते हैं. ऐसे में 2014 में मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात हुई थी.



इसके बाद साल 2016 में दोनों ने मीडिया और लाइमलाइट से दूर एक प्राइवेट इवेंट में शादी कर ली. 3 मार्च 2016 को उर्मिला और मोहसिन ने एक बिल्कुल सादे समारोह में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी में मनीष मल्होत्रा शामिल हुए थे. शादी के बाद मोहसिन ने इस बात की पुष्टि की है कि शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने न तो धर्म बदला है और न ही अपना नाम.


आपको बता दें कि इससे पहले उर्मिला को लेकर ये भी अफवाह फैल चुकी है कि वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं. इसके बाद उर्मिला ने खुद इन तरह की खबरों का खंडन किया था.