इस दौरान उनके साथ जावेद जाफरी, करण आनंद, ऋषि कंधारी, मीनाक्षी दीक्षित, निर्देशक प्रभुराज और निर्माता हनवंत खत्री, ललित किरी भी थे. 'लुप्त' के निर्माताओं ने वर्ष 2003 की फिल्म 'भूत' के लोकप्रिय गाने 'भूत हूं मैं' को रिक्रिएट किया है.
इस गाने से जुड़ी हुई अपनी यादों को साझा करते हुए उर्मिला ने कहा,"'भूत हूं मैं' एक अद्भुत गाना है और यह आश्चर्यजनक है कि इसे 'भूत' के बाद दोबारा बनाया गया है, इसके बाद बहुत-सी हॉरर फिल्म बनी लेकिन कोई भी वो कीर्तिमान स्थापित नहीं कर पाया, जो 'भूत' ने किया था." उनकी आगामी फिल्म 'लुप्त' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.