Urvashi Rautela Hospitalized: उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि वे अपनी फिल्मों की बजाय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और किसी ना किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस मामूली चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की वजह से ट्रोल हो रही हैं.


उर्वशी ने फैंस से दुआ करने की रिक्वेस्ट की
उर्वशी रौतेला ने 21 अगस्त, 2024 को अपने आईजी हैंडल पर एक वीडियो शेयर की. वीडियो की शुरुआत  उर्वशी के हाथ से होती है जिस पर चोट लगी हुई थी और थोड़ा खून बह रहा था. वहीं इसके बाद उर्वशी अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए नजर आती हैं. इस वीजियो के जरिए उर्वशी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उन्हें क्या हुआ है इसकी जानकारी ना तो उन्होंने या उनकी टीम ने दी है. हालांकि वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन ने सभी का ध्यान खींचा है. दरअसल एक्ट्रेस ने लिखा है, “ मेरे लिए दुआ करें.”


 



उर्वशी हो रहीं ट्रोल
हाथ में मामूली चोट के बाद अपने अस्पताल में भर्ती होने की वीडियो शेयर करने के बाद से उर्वशी रौतेला काफी ट्रोल हो रही हैं. नेटिज़न्स ने मामूली चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होने के लिए उनकी आलोचना की गै.  एक यूजर ने लिखा, 'ओवरएक्टिंग की दुकान' और दूसरे ने लिखा, 'इतनी चोट तो हम देखते भी नहीं है।' एक महिला यूजर ने कमेंट किया, 'इतना कट तो हर हफ्ते हाउसवाइफ को लगता है किचन में.' एक और ने लिखा, “ ऑक्सीजन भी लेनी पड़ती है उंगली के कटने पर.”








पिछले महीने भी फ्रैक्चर के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थीं उर्वशी
बता दें कि जुलाई 2024 में उर्वशी रौतेला को फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह हैदराबाद में नंदामुरी बालकृष्ण की अपकमिंग तेलुगु फिल्म, एनबीके 109 की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि, एक एक्शन सीक्वेंस फिल्माते समय वह घायल हो गईं. उनकी टीम ने एक प्रेस रिलीज शेयर की जिसमें कहा गया कि उन्हें 'भयानक' फ्रैक्चर हुआ है और तब से वह दर्द में हैं.


उर्वशी रौतेला वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार हिंदी फिल्म घुसपैठिया में देखा गया था. वह अब एनबीके109 में नजर आएंगी. इसके अलावा, उर्वशी की झोली में एक तेलुगु फिल्म, ब्लैक रोज़ और एक हिंदी फिल्म, वेलकम टू द जंगल है.


ये भी पढ़ें- Khel Khel Mein Vs Vedaa BO Collection Day 7: एक हफ्ते में 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई अक्षय-जॉन की फिल्में, 7 दिन का कलेक्शन जान लगेगा झटका