मुंबई: उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म 'पागलपंती' में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के मशहूर गाने 'तेरा बीमार मेरा दिल' को रीक्रिएट करते नजर आएंगे. ऑरिजिनल सॉन्ग 1989 की हिट फिल्म 'चालबाज' का है, जिसे सनी देओल और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था.


यह गाना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति एक श्रद्धांजलि है, इसे बयां करते हुए उर्वशी ने कहा, "मैं इस ऐतिहासिक सीन के लिए शूटिंग करने के दौरान बहुत घबराई हुई थी. ये मेरी तरफ से दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रति एक श्रद्धांजलि है और मैं इसके साथ न्याय करना चाहती थी. लोग इसके मूड और गाने की वाइब का लुत्फ उठाएंगे. उम्मीद करती हूं कि उन्हें यह पसंद आएगी."


अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुल्कित सम्राट, उर्वशी रौतेला और कृति खरबंदा हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


कैसा है फिल्म का ट्रेलर?


हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिीलज़ किया गया है. फिल्म में जॉन अब्राहम के किरदार का नाम राज किशोर होगा. इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अनिल कपूर इसमें एक बार फिर गुंडे बने नजर आएंगे और उनके किरदार का नाम वाईफाई भाई होगा. फिल्म के ट्रेलर से इसकी कहानी को लेकर तो बहुत ज्यादा हिंट नहीं मिलता. साथ ही अपेक्षाओं के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट पैदा करने में जरा नाकमयाब नजर आते हैं. यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...