Urvashi Rautela Birthday Celebration: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर खासा फेमस हैं. एक बार फिर उनकी एक ड्रेस ने सबको चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी के साथ डांस करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने हीरे जड़ी ड्रेस पहन रखी है.
उर्वशी रौतेला की ड्रेस वायरल
इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के साथ अपने 31वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आईं।. रौतेला अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीडी दबीडी’ पर झूमती कैमरे में कैद हुईं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “बर्थडे की ड्रेस- असली हीरे से जड़ी."
इससे पहले उर्वशी रौतेला दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच में भी शामिल हुईं. एक्ट्रेस को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में बर्थडे से पहले सरप्राइज भी मिला.
उर्वशी रौतेला को स्टाफ की ओर से लाल चेरी का बर्थडे केक मिला. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर केक के साथ पोज देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बर्थडे के सरप्राइज के लिए शुक्रिया." वहीं, ओरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वो भारत-पाक मैच के दौरान स्टैंड में उर्वशी रौतेला के साथ 'दबीडी दबीडी' गाने पर डांस करते नजर आए. ओरी ने कैप्शन में लिखा, "भारत-पाक मैच में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय."
2021 में भी रौतेला को डायमंड ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. पोशिओ एन्ड स्कारलेट की 5 लाख रुपये की बेबी पिंक ड्रेस पहने देखा गया. इसमें डायमंड जड़ी कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनीस्कर्ट ने सबका ध्यान खींचा था.
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'डाकू महाराज' सिनेमाघरों के बाद अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है. 'डाकू महाराज' 12 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.