उर्वशी रौतेला ने 3 मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए ली 2 करोड़ रुपये की फीस, धमाल मचा रहा है एक्ट्रेस का 'बॉस पार्टी'
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी का गाना ‘बॉस पार्टी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी ने तीन मिनट के सॉन्ग के लिए भारी भरकम फीस ली है.
Urvashi Rautela Fees: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ना सिर्फ अपने ग्लैमर और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए फैन्स के बीच हमेशा चर्चा में रहती हैं बल्कि इस बार जिस बात का हर तरफ जिक्र हो रहा है वो है उनकी भारी भरकम फीस. दरअसल उर्वशी ने महज तीन मिनट के एक आइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ रुपये की बंपर फीस चार्ज की है. उर्वशी साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ फिल्म 'वालटेयर वीराय्या' में एक आइटम सॉन्ग ‘बॉस पार्टी’ में धमाल करती दिखी हैं.
एक गाने के लिए 2 करोड़ रुपए
उर्वशी ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम करती रही हैं. पिछले साल ही उर्वशी ने अपने तमिल डेब्यू का ऐलान किया था. वो जेडी जेरी की फिल्म ‘द लीजेंड’ में दिखाई देने वाली हैं. वहीं ‘बॉस पार्टी’ की फीस की बात करें तो उर्वशी आइटम सॉन्ग के लिए 2 करोड़ रुपए की मोटी रकम ली. आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी इस सॉन्ग के लिए जितना चार्ज किया है वो फिल्म के विलेन का किरदार निभा रहे प्रकाश राज की फीस से भी ज्यादा है. प्रकाश राज ने इस फिल्म के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की फीस ली है.
View this post on Instagram
इस फिल्म में दिखाई देंगी उर्वशी
चिरंजीवी स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ दस दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. सिर्फ भारी भरकम फीस ही नहीं बल्कि इस आइटम नंबर में उर्वशी के डांस और काम की भी हर जगह चर्चा हो रही है. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही फिल्म 'दिल है ग्रे' में दिखाई देंगी.
बता दें कि उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्शन और रोमांटिक फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से की थी.
यह भी पढ़ें- पापा ने दिया 50 करोड़ का अपार्टमेंट, सलमान ने दी Audi...अथिया शेट्टी-केएल राहुल को गिफ्ट में मिले बेशकीमती तोहफे