उर्वशी रौतेला ने पूल में लिया ब्रेकफास्ट का आनंद, वायरल हो रहा है वीडियो
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके साथ एक ट्रे में सजा हुआ उनका लजीज ब्रेकफास्ट भी पूल पर तैरता नजर आ रहा है.
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला उन कलाकारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर अकसर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज साझा कर प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं, ताकि लॉकडाउन के इन दिनों में उन्हें भी बोरियत से छुटकारा मिले और लोग भी तनाव से दूर रहें. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके साथ एक ट्रे में सजा हुआ उनका लजीज ब्रेकफास्ट भी पूल पर तैरता नजर आ रहा है.
लोगों को उर्वशी का यह लुक और ब्रेकफास्ट करने का यह अंदाज काफी पसंद आया. उनके एक प्रशंसक ने लिखा, "बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मुझे यह बिकिनी काफी अच्छी लग रही है."
एक ने तो उनके सामने शादी का प्रस्ताव तक रख दिया.
इससे पहले उर्वशी अपने पहले के दो अलग-अलग पोस्ट में एक ही बिकिनी में नजर आई थीं, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.
एक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "इस पोस्ट के पहले मैंने सोचा था कि आपके पास शायद एक ही बिकिनी होगी, लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया."
उर्वशी ने अपनी हालिया तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी. तस्वीर में वह बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, जो कि इंटरनेट पर गर्मी बढ़ा रहा है. वह लेस वाले सैटिन सफेद नाइटवियर में अपनी आकर्षक बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
वहीं तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने कुछ लिखने के बजाय अपने प्रशंसकों के लिए ये काम छोड़ रखा है. उन्होंने लिखा है, 'सर्वश्रेष्ठ कैप्शन को विजेता घोषित किया जाएगा'. इस तस्वीर हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'हॉट'. वहीं अन्य ने लिखा, 'आराम से उर्वशी'. एक प्रशंसक ने लिखा, 'हमेशा सेक्सी'. एक प्रशंसक ने तो उन्हें, 'कोरोना वायरस का वैक्सीन' तक कह डाला.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13 के इस कंटेस्टेंट को मिला खतरों के खिलाड़ी 11 का ऑफर?