Urvashi Rautela की उंगली में लगा छोटा सा कट तो हॉस्पिटल में हुईं एडमिट, मिले एक लाख गुलाब तो हुईं ट्रोल
Urvashi Rautela Injury: उर्वशी रौतेला ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो हॉस्पिटल में नजर आ रही हैं. उर्वशी ने बताया कि फैंस ने उन्हें एक लाख गुलाब भेजे हैं.
![Urvashi Rautela की उंगली में लगा छोटा सा कट तो हॉस्पिटल में हुईं एडमिट, मिले एक लाख गुलाब तो हुईं ट्रोल Urvashi Rautela finger injury she is in hospital gets 1 lakh roses users trolled her Urvashi Rautela की उंगली में लगा छोटा सा कट तो हॉस्पिटल में हुईं एडमिट, मिले एक लाख गुलाब तो हुईं ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/a572e258f8bb421aac82d7270cc63d9d1724739050714587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urvashi Rautela Injury: उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने हाथ में लगी चोट दिखा रही हैं. उनके हाथ में थोड़ी सी चोट लगी है. इस वजह से वो हॉस्पिटल में भर्ती हो गई हैं. कुछ फैंस उनकी रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं. तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि छोटी सी चोट के लिए ये हॉस्पिटल में भर्ती हो गई हैं.
हॉस्पिटल में उर्वशी रौतेला
उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे लिए प्रार्थना कीजिए. दूसरे वीडियो में वो दिखा रही हैं उनके फैंस ने उनके लिए एक लाख गुलाब भेजे हैं. वो गुलाब के बीच में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरे फैंस की तरफ से 1 लाख लग्जरी गुलाब.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यूजर्स ने उर्वशी को किया ट्रोल
उर्वशी की पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने पब्लिसिटी स्टंट के लिए खुद से 1 लाख गुलाब खरीदे. एक यूजर ने लिखा- सभी बुके का रैपर एक जैसा क्यों है. क्या सभी फैंस एक ही दुकान पर गए और एक जैसा ही रैप लिया? वहीं एक यूजर ने लिखा- पहली साउथ एशियन एक्ट्रेस, जिसे खुद की पीआर टीम से एक लाख गुलाब मिले. एक यूजर ने तो ये भी लिखा दिया कि उंगली में एक छोटा सा कट लगने के बाद एक्ट्रेस इतना ड्रामा क्रिएट करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें NBK109, ब्लैक रोज, वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी. उनकी फिल्म ब्लैक रोज तेलुगू भाषा में हैं.
ये भी पढ़ें- नेहा धूपिया की वजह से इस एक्टर की शादी आ गई थी टूटने की कगार पर, पत्नी से फोन पर कही थी ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)