Urvashi Rautela को इवेंट में देख लोगों को आई Rishabh Pant की याद, लगाए क्रिकेटर के नाम के नारे
Urvashi Rautela Trolled: उर्वशी रौतेला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देखकर लोग जोर-जोर से क्रिकेटर ऋषभ पंत का चिल्ला रहे हैं.

Urvashi Rautela Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी नई फिल्म Waltair Veerayya के प्रमोशन मे बिजी हैं. हाल ही में वह फिल्म के प्रमोशनल इंवेट में शामिल होने के लिए विशाखापत्नम पहुंची थीं. इस इवेंट का एक वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उर्वशी को स्टेज पर देखने के बाद लोग क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
उर्वशी को देख लोग चिल्लाने लगे ऋषभ पंत का नाम
उर्वशी रौतेला जैसे ही स्टेज पर पहुंचकर माइक थामती हैं, तो लोग ऋषभ पंत का नाम जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर देते हैं. इस दौरान उर्वशी कुछ समय के लिए चुप हो जाती हैं और फिर वह सुपरस्टार चिरंजीवी की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगती हैं. ऋषभ पंत के नारे के बीच उर्वशी जैसे-तैसे अपनी स्पीच कम्प्लीट करती हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला ने की चिरंजीवी की तारीफ
वीडियो में उर्वशी रौतेला कहती हैं, 'आप सभी को नमस्कार. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेगा स्टार चिरंजीवी सर के साथ काम करने का मौका मिला. आपके साथ काम करने के बाद मुझे पता चला कि सुपरस्टार और मेगास्टार के बीच क्या फर्क होता है. चिरंजीवी सर के नाम का मतलब है, अमर. मैं यही कहना चाहती हूं कि आप हमेशा अपने फैंस और हमारे बीच ऐसे ही अमर रहें'. हालांकि, इससे पहले भी उर्वशी रौतेला को कई बार ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल किया जा चुका है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि उर्वशी रौतेला की फिल्म Waltair Veerayya 13 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें रवि तेजा और श्रुति हासन भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उर्वशी का एक आइटम नंबर है, जिसमें उन्होंने चिरंजीवी के साथ धमाकेदार डांस किया है. इससे पहले उर्वशी रौतेला बॉलीवुड फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में नजर आई थीं. हालांकि, इस मूवी को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

