Urvashi-Jubin On Ankita Murder Case: उत्तराखंड (Uttarakhand) का अंकिता भंडारी हत्याकांड इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अंकिता मर्डर केस को लेकर इंसाफ दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर अंकिता की मुहिम छिड़ी हुई है. इस बीच बॉलीवुड की कई हस्तियां भी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं. मशहूर फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखी हैं. 


अंकिता के परिवार के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड 


हिंदी सिनेमा के जाने माने सिंगर जुबिन नौटियाल उत्तराखंड बेस्ड गायक हैं. देहरादून में जन्मे जुबिन ने सूबे में हुई अंकिता भंडारी की हत्या पर दुख जताया है. साथ उनकी फैमिली के लिए सोशल मीडिया पर जुबिन ने इंसाफ की मांग की है. दरअसल अंकिता भंडारी केस को लेकर जुबिन नौटियाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में जुबिन ने लिखा है #JusticeforAnkita साथ ही अगले ट्वीट में जुबिन से रीट्वीट करते हुए अब लिखा है. यानी इस ट्वीट के माध्यम से जुबिन नौटियाल अंकिता भंडारी हत्याकांड के लिए न्याय मांग करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की बात कह रहे हैं. दूसरी और उर्वशी रौतेला ने भी अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर जस्टिस की बात कही है.







उर्वशी रौतेला ने भी की इंसाफ की मांग
 
बी टाउन की सबसे चर्चित एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड को लेकर इंसाफ की मांग की है. उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में #JusticeforMyAnkita लिखा है. इसके साथ ही उर्वशी रौतेला ने फेमिनिज्म के मायनों पर भी गौर किया है. उर्वशी ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि- फेमिनिज्म सिर्फ महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए नहीं हैं.महिलाएं तो पहले से ही काफी मजबूत होती हैं.ये इस दुनिया को उस ताकत की समझ रखने और उसके तरीके को बदले जाने के बारे में है. मालूम हो कि उर्वशी रौतेला भी उत्तराखंड के हरिद्वार से नाता रखती हैं.


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस