Urvashi Rautela Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सलन लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर की जाने वाली उनकी पोस्ट की वजह से चर्चा बटोरती रहती हैं. बीते दिन ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद उर्वती रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में आ गई. चलिए यहां जानते हैं कि उर्वशी कितनी दौलत की मालकिन हैं.


 कितनी अमीर हैं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला की कुल संपत्ति 30 मिलियन डॉलर यानी 238 करोड़ रुपयों से ज्यादा है. उर्वशी की मंथली इनकम 45 लाख रुपये से ज्यादा बताई जाती है. उनके पास करोड़ों का आलीशान घर भी है और उर्वशी कई महंगी और लग्जरी गाड़ियों की मालिकन भी हैं. 15 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली उर्वशी कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं. उन्हें मिस इंडिया, इंडियन प्रिंसेस, मिस टूरिज्म जैसे कई खिताबों से सम्मानित किया जा चुका है.


 






उर्वशी रौतेला की कमाई का क्या है जरिया
उर्वशी रौतेला फिल्मों, एल्बम्स, एड्स, वेब सीरीज और एंडोर्समेंट से खूब पैसा कमाती हैं. एक म्यूजिक वीडियो के लिए उर्वशी 35 से 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस 3 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं. मुंबई में उर्वशी का करोड़ों का घर महंगे इंटीरियर आइटम्स और पेटिंग से डेकोरेट किया गया है.






उर्वशी के पास करोड़ों की कारों का है कलेक्शन
उर्वशी का खुद का पर्सनल होम जिम भी है जिसमें लॉन्ज एरिया और सिनेमा हॉल भी बताया जाता है. उर्वशी के घर की कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं उनके पास 7 करोड़ के आसपास की कारे भी हैं. उर्वशी की कारों की लिस्ट में मर्सिडीज एस कूप एस 500, रेंज रोवर एवोके, फेरारी 458 स्पाइडर शामलि हैं.


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उर्वशी
उर्वशी सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. वे अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं हालांकि कई बार एक्ट्रेस ट्रोल भी होती हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.


ये भी पढ़ें:- 'हिंदी नहीं बोल पाने वाले स्टार्स को मिलती हैं बॉलीवुड में फिल्में..,' फ्लॉप फिल्मों पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा