Urvashi Rautela का खुलासा- Leonardo DiCaprio ने की Cannes 2022 में उनकी तारीफ, सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन
Urvash Rautela Trolled: उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुलासा किया है कि हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) ने उनकी तारीफ की है. अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
![Urvashi Rautela का खुलासा- Leonardo DiCaprio ने की Cannes 2022 में उनकी तारीफ, सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन Urvashi Rautela Opened Up Leonardo DiCaprio Praised Her In Cannes 2022 Social Media Users Trolled Urvashi Rautela का खुलासा- Leonardo DiCaprio ने की Cannes 2022 में उनकी तारीफ, सोशल मीडिया यूजर्स को नहीं हो रहा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/e5a74aa2299077e8f5b917ad789bf7dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urvash Rautela Opened Up Leonardo DiCaprio Praised Her In Cannes 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल में दावा किया है कि हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) ने उन्हें कान्स 2022 (Cannes 2022) में टैलेंटेड एक्ट्रेस कहकर बधाई दी. हालांकि उनकी बातों पर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यकीन कर पाना मुश्किल हो गया. उन्हें कई लोगों ने तो झूठा तक कह दिया. कान्स 2022 (Cannes 2022) में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने रेड कार्पेट पर शिरकत की थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी (Urvashi Interview) ने बताया कि अमेरिकी एक्टर से मिलना उनके लिए सपना सच होने जैसा था. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं तो घबरा गई थी लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) से तारीफ मिलने के बाद. शब्द भी कम पड़ गए थे. भावुक हो गई थी मैं, और मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे.'
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा- 'साथ में मैं शर्मा भी रही थी. उन्होंने मेरी तारीफ एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर की. कल रात वाकई में क्या ऐसा हुआ था? क्या मैं सपना देख रही थी खूबसूरत पलों के बारे में?' उनके दावों पर सोशल मीडिया यूजर्स को यकीन नहीं हुआ. एक यूजर ने लिया- वाकई में मैं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की तारीफ करता हूं, क्योंकि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि वो झूठ बोल रही हैं. सिर्फ वो झूठ बोल रही हैं.
urvashi please 😭😭😭 pic.twitter.com/4Y4s2HWO8Z
— pri (@filmesthete2) May 26, 2022
ये भी पढ़ें:- Runway 34: रेंटल प्लान के साथ प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे Ajay Degn की रनवे 34, जानें कितना खर्चा करना होगा
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा यकीनन लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) ने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की ग्रेट ग्रैंड मस्ती (Great Grand Masti), हेट स्टोरी 4 (Hate Story 4), वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya), पागलपंती (Pagalpanti) जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देखी होगी. कई लोगों को तो इस बात का भी शक था कि इस साल फिल्म फेस्टिवल में लियोनार्डो (Leonardo) शामिल हुए होंगे, क्योंकि उनकी कोई तस्वीर रेड कार्पेट की नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गुरुवार को कान्स 2022(Cannes) में लियोनार्डो (Leonardo) को एम्फार चैरिटी गाला में रॉबर्ड डी नीरो (Robert De Niro) से बात करते हुए देखा गया था. दोनो एक दूसरे के बगल में बैठ गहरी बातों में मग्न थे.
i really admire Urvashi Rautela because she don't care that she lying
— myth.of.sissypuss 🌈 (@mythofsissypuss) May 26, 2022
she just be lying https://t.co/8jmnoqDjIf
leo is not even at cannes??? maybe news sites need to report that too https://t.co/4pyERFpDHe
— जोखिम trier (@MrNarci) May 26, 2022
ये भी पढ़ें:- Sara Ali Khan: कुछ ऐसा था सैफ अली खान और अमृता सिंह का रिएक्शन जब बेटी सारा न कहा था, 'मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)