Urvashi Rautela Crocodile Necklace: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023  (Cannes Film Festival 2023) में रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा. वह अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा ही कुछ उर्वशी रौतेला ने कान्स के रेड कार्पेट पर भी किया. उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस के साथ क्रोकोडाइल नेकलेस पहना था, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.


नेकलेस की वजह से जमकर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला


इस नेकलेस की वजह से सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला ट्रोल भी बहुत हुईं. यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए. उनका जमकर मजाक उड़ाया गया. अब इस मामले पर उर्वशी रौतेला ने रिएक्शन दिया है.






मजाक उड़ा तो उर्वशी रौतेला ने दिया रिएक्शन


Brut India के साथ इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने कहा, 'जिन लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं है, वही लोग इसे (नेकलेस) को लेकर अजीबोगरीब कमेंट लिख रहे हैं, लेकिन वो लोग जिन्हें इसकी हिस्ट्री के बारे में पता है कि यह एक आइकॉनिक पीस है. उन्हें निश्चित रूप से क्रोकोडाइल नेकलेस पसंद आएगा. वास्तव में यह एक बहुत ही आइकॉनिक पीस है. आपको इसके बारे में पढ़ना चाहिए. यह बहुत ही ऐतिहासिक है. मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मुझे पता चला कि कान्स में Monica Bellucci ने भी इसे पहना था. मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था.'






ये है क्रोकोडाइल नेकलेस की खासियत


इस क्रोकोडाइल नेकलेस को फ्रेंच ब्रांड कार्टियर ने डिजाइन किया है. इसमें दो क्रोकोडाइल नजर आते हैं. फोर्ब्स ने साल 2018 में बताया कि एक क्रोकोडाइल को 18 कैरेट येलो सोने और 1,000 से अधिक फैंसी इंटेंस पीले हीरे से तैयार किया गया था. हीरों का वजन करीब 60.02 कैरेट है. दूसरे क्रोकोडाइल को 18 कैरेट व्हाइट सोने से बनाया गया है, जिसमें 66.86 कैरेट के 1,060 पन्ने का इस्तेमाल किया गया था.


उर्वशी से पहले ये एक्ट्रेस पहन चुकी है नेकलेस


उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) के अलावा इटैलियन एक्ट्रेस Monica Bellucci भी कार्टियर द्वारा डिजाइन किया हुआ क्रोकोडाइल नेकलेस पहन चुकी हैं. उन्होंने कान्स में इस नेकलेस को दो बार पहना था. पहले कान्स 2006 और फिर कान्स 2019 में नेकलेस का नया वर्जन पहने हुए नजर आई थीं.


यह भी पढ़ें-Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: मनोज बाजपेयी की 'बंदा' का एक और ट्रेलर हुआ रिलीज, मूवी इस फेस्टिवल दिखा चुकी है भौकाल