रिपोर्ट्स का कहना है कि हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिए उर्वशी ने हार्दिक पांड्या से दो टिकट अरेंज करने के लिए कहा था. बता दें कि उर्वशी इन दिनों काम के सिलसिले में लंदन में हैं. स्पॉट बॉय की एक रिपोर्ट मानें तो उर्वशी ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा कि वो लंदन में किसी काम के सिलसिले में गई हैं और उनके पास मैच देखने का समय ही नहीं था वो टिकट क्यों मांगेगी.
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी रौतेला ने कहा,' ये सब खबरें झूठ हैं. हम तो खुद अपनी शूटिंग के सिलसिले में लंदन में हैं और मैच देखने का टाइम ही नहीं है. साथ ही मैच मैनचेस्टर में था लंदन वहां से काफी दूर है. प्लीज आप इस प्रकार की अफवाहों पर यकीन न करें.'
आपको बता दें कि इस दौरान उर्वशी ने ये भी कहा कि ये सब खबरें उनके एक्स मैनेजर द्वारा फैलाई जा रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''यह बेहद आपत्तिजनक बात है कि मीडिया में पूर्व मैनेजर जो कि कोकिन और शराब का आदी था और इस समय जेल में हैं क्योंकि उसने मुझे ब्लैकमेल करने की किशिश थी. आप उसकी बात को अहमियत दे रहे हैं बिना उसकी असलियत जाने. ये बेहद दुखद है जब आप किसी के साथ काम करना बंद कर दें उसके चरित्र को नीचा दिखाना शुरू कर दें. मैंने ये सम्मान कड़ी मेहनत के बाद हासिल किया है.''