Urvashi Rautela दे रही थी लग्जरी लैंबोर्गिनी में पोज, लेकिन लंबी हाइट की वजह से हो गई प्रॉब्लम
उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हर कोई उनकी फिटनेस और स्टाइल की तारीफ कर रहा है.
उर्वशी रौतेला का नाम बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. उनके फैशन सेंस और स्टाइल की लाखों लोग दीवाने हैं. उर्वशी का ग्लैमरस लुक और बेहतरीन ड्रेसेज सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां का हिस्सा बनी रहती हैं. अब हाल ही में उर्वशी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उर्वशी अपनी लैंबोर्गिनी कार में बैठी नजर आ रही हैं. लेकिन उनका कद उनके लिए परेशानी का सबब बन जाता है.
लंबी हाइट बनी उर्वशी की परेशानी का कारण
उर्वशी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो शानदार लैंबोर्गिनी कार में से उतरने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन उनकी लंबी हाइट उनकी परेशानी का कारण बन गई है. और उर्वशी को कार से उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. तस्वीरों में उर्वशी एक बार फिर स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं.
उर्वशी ने लिखा मजेदार कैप्शन
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा कि, इंस्टाग्राम बनाम वास्तविकता, लंबी लड़की की समस्याएं मैं अपने बीएई लैम्बो में आ रही हूं @lamborghini. मेरी पहली तमिल बड़ी बजट SCI-FI फिल्म की यात्रा की शुरुआत #THELEGEND (बहुभाषी फिल्म भी) चेन्नई में दूसरा कार्यक्रम. वहीं उर्वशी का ये अवतार भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी तस्वीरों पर अभी तक हजारों लाइक और कमेंट आ चुके हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी उर्वशी
बता दें कि उर्वशी बहुत जल्द वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो तमिल फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट का रोल निभाने जा रही हैं. इसके साथ ही वो 'ब्लैक रोज' और 'थिरुतु पायले 2 के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें-