Urvashi Rautela पर फेक खबर फैलाने पर बुरी तरह फंसे फिल्म क्रिटिक, एक्ट्रेस ने भेज दिया मानहानि नोटिस
Urvashi Rautela Files Defamation Case Against Umair Sandhu: उर्वशी रौतेला ने उमैर संधू को मानहानि नोटिस भेजा है. जानिए क्या है पूरा मामला?
![Urvashi Rautela पर फेक खबर फैलाने पर बुरी तरह फंसे फिल्म क्रिटिक, एक्ट्रेस ने भेज दिया मानहानि नोटिस Urvashi Rautela sends defamation legal notice to Umair Sandhu for tweeting fake news about her and Akhil Akkineni Urvashi Rautela पर फेक खबर फैलाने पर बुरी तरह फंसे फिल्म क्रिटिक, एक्ट्रेस ने भेज दिया मानहानि नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/cefd0ae45c261912cd4b8d1d17591d521682251624731612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urvashi Rautela Files Defamation Case Against Umair Sandhu: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उन्होंने खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू को मानहानि नोटिस भेजा है. इसकी जानकारी उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने बताया कि वह उमैर संधू पर बहुत बुरी तरह भड़की हुई हैं. आइये जानते हैं कि आखिर ये मामला क्या है.
उर्वशी रौतेला ने उमैर संधू को भेजा मानहानि का नोटिस
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'मेरी लीगल टीम ने मानहानि नोटिस भेज दिया है. निश्चित रूप से आप जैसे अभद्र पत्रकारों के झूठे/हास्यास्पद ट्वीट्स से मैं बहुत गुस्से में हूं. आप मेरे ऑफिशियल स्पोकपर्सन नहीं है. और हां, आप बहुत नासमझ किस्म के जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को बेहद असहज महसूस कराया है.'
क्या है पूरा मामला
इसके अलावा उर्वशी रौतेला ने उमैर संधू के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है कि, 'अखिल अक्किनेनी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को यूरोप में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रताड़ित किया. उर्वशी रौतेला के मुताबिक, वह (अखिल अक्किनेनी) नासमझ किस्म के एक्टर हैं और उनके साथ काम करना बहुत ही असहज है'.
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला इस न्यूज को फेक बताया है और फिर उमैर संधू के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया. एक्ट्रेस के अनुसार ये खबर बिल्कुल भी सच नहीं है और इस पर उन्होंने अपनी आपत्ति जाहिर की है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म एजेंट
गौरतलब है कि अखिल अक्किनेनी अपनी फिल्म एजेंट को लेकर सुर्खियों छाए हुए हैं. इसमें उर्वशी रौतेला भी नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें अखिल अक्किनेनी एक्शन अवतार में नजर आए. बताया जा रहा है कि ये बिग बजट फिल्म है, जो 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)