मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनको चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. उर्वशी अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. उर्वशी ने एक बार फिर अपने नए लुक्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि यह तस्वीर इनकी अपकमिंग फिल्म 'ब्लैक रोज' के सेट से ली गई है. इस तस्वीर में उर्वशी लाल रंग के चमकदार लहंगे में एकदम बोल्ड नजर आ रही हैं.





उर्वशी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अभी तक 5 लाख 18 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है.





उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "ब्लैक रोज दुनिया की पहली बहुभाषी फिल्म है, जिसकी शूटिंग कोरोना महामारी के दौरान पूरी कर ली गई है. बेहद खुश हूं. यह सब टीम वर्क से संभव हो पाया है." 





बता दें कि 'ब्लैक रोज' का निर्देशन संपथ नंदी कर रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक हीरोइन पर केंद्रित है.


इसे भी पढ़ेंः
Bigg Boss 14: Sidharth Shukla ने रो रही Jasmin Bhasin को किया इस तरह मोटिवेट


Sapna Choudhary के यहां क्या आया नन्हा मेहमान? लोगों के सवालों के बीच पति ने कर दी बोलती बंद