Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला ने फ्लाइंग किस देते हुए ऋषभ पंत को विश किया बर्थडे! फैंस बोले- बावली हो गई है छोरी
Urvashi Rautela Video: इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के बर्थडे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने फ्लाइंग किस देते हुए एक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है.
Urvashi Rautela Video On Rishabh Pant Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं रहती हैं, उतना वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते छाई रहती हैं. इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ उनके अफेयर और नोकझोंक ने खूब लाइमलाइट बटोरी है. समय-समय पर उर्वशी और ऋषभ एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई देते हैं. यूं तो दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, लेकिन एक लेटेस्ट वीडियो में उर्वशी रौतेला ने फ्लाइंग किस देते हुए एक मैसेज शेयर किया है, जो ऋषभ पंत की ओर इशारा कर रहा है.
उर्वशी रौतेला वायरल वीडियो
दरअसल, आज यानी 4 अक्टूबर 2022 को ऋषभ पंत अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऋषभ के इस खास मौके पर उनके फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि, उर्वशी रौतेला ने बर्थडे विश करके सभी को हैरान कर दिया है. उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वह रेड कलर की ड्रेस और हेयरबैंड में गजब ढा रही हैं. बैकग्राउंड में रोमांटिक म्यूजिक लगा हुआ है और वह फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में उर्वशी रौतेला ने ऋषभ का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन ‘हैप्पी बर्थडे’ जरूर लिखा है, जो सीधे ऋषभ की ओर इशारा कर रहा है.
View this post on Instagram
फैंस का रिएक्शन
उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में सभी ऋषभ पंत का नाम लिख रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि, उर्वशी फिर से ऋषभ पंत को वापस पाना चाहती हैं. वह फिर से ऋषभ के प्यार में गिर गई हैं. वहीं, कुछ ये भी कह रहे हैं कि, उर्वशी बावली हो गई हैं. उर्वशी रौतेला इस वीडियो की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.
उर्वशी रौतेला-ऋषभ पंत की जंग
उर्वशी और ऋषभ एक समय रिलेशनशिप में थे. हालांकि, कुछ महीनों बाद ही उनका ब्रेकअप भी हो गया था. तब से दोनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों जब उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत पर इंडायरेक्टली निशाना साधते हुए कहा था कि, क्रिकेटर उनके पीछे पड़े थे. फिर ऋषभ ने जवाब देते हुए उन्हें ‘बहन’ बुलाया था और कहा था कि, वह उनका पीछे छोड़ दें. फिर उर्वशी ने भी ऋषभ को ‘छोटू भैया’ कहा था. उस वक्त दोनों ने एक-दूसरे पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खूब तंज कसे थे.
यह भी पढ़ें-
Adipurush Teaser: सैफ अली खान को ‘रावण’ लुक में देख भड़के लोग, ‘खिलजी’ और ‘बाबर’ से हो रही तुलना
Vivek Agnihotri Apartment: विवेक अग्निहोत्री ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश