Urvashi Rautela On Rishabh Pant: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नाम काफी सुर्खियां बटोरता है. खासतौर पर टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वजह से उर्वशी आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर पूछे गए एक रिपोर्टर के सवाल पर उर्वशी रौतेला भड़की गई हैं. 


उर्वशी रौतेला ने ऋषभ के सवाल पर दिया ये रिएक्शन


इंस्टेंट बॉलीवुड ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रेस रिपोर्टर बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर सवाल पूछते हुए नजर आ रहा है. हर बार ऋषभ पंत को लेकर बेबाकी से जवाब देने वाली उर्वशी रौतेला के तेवर इस बार कुछ बदले हुए से हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी रौतेला ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि-


'आपको क्या चाहिए मुझसे ये जरा बताएं, सिर्फ टीआरपी और टीआरपी, नहीं नहीं आप बोलें क्या चाहिए टीआरपी और वो मैं आपको देने से रहीं.' इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत के सवाल पर उर्वशी रौतेला भड़कीं हुईं नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी का ये लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 






पंत के लिए मांगी सलामती की दुआ


बीते समय में क्रिकेट ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के दौरान उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने काफी सुर्खियां बटोरीं. कभी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में एडमिट ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हॉस्पिटल की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी ने पंत की सलमाती की दुआ भी मांगी. मालूम हो कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का मसला लंबे समय से चर्चा का विषय बनते आ रहा है. 


यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में 'पागल' कहना Kapil Sharma को पड़ सकता है महंगा, एक्टर ने सुनाया मेकर्स का फरमान