अब इस पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर कर ट्रोल हुईं Urvashi Rautela
Urvashi Rautela Troll: ऋषभ पंत को लेकर हाल ही में ट्रोलिंग का शिकार हुईं उर्वशी रौतेला एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. उन्होंने एक पाक क्रिकेटर के साथ रोमांटिक वीडियो शेयर किया है.
Urvashi Rautela Reel With Naseem Shah: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. वह एक एडिटेड रोमांटिक रील वीडियो शेयर करने को लेकर फंस गई हैं, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) नजर आ रहे हैं. वीडियो में उर्वशी दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच एंजॉय करती दिख रही हैं और नसीम उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना‘कोई तुझे ना मुझसे चुरा ले’ प्ले हो रहा है.
वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे नसीम, उर्वशी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और वह शर्म से लाल हो रही हैं. उर्वशी ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था. हालांकि ट्रोलिंग देख डिलीट कर दिया. फिर भी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उर्वशी पर एक बार फिर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं.
Urvashi Rautela posted a video of herself and Naseem Shah on her Instagram story😂😂 pic.twitter.com/yH87gzEvH6
— Fatimah (@zkii25) September 6, 2022
लोग वीडियो देखकर उर्वशी को नसीम से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ ने तो ऋषभ पंत को भी बीच में घसीटते हुए पूरे मामले को लव ट्राएंगल बना दिया है. कई तरह के मीम्स सामने आ रहे हैं.
Yaaaar 😭🤣
— Farhan Zaheer Khawaja (@fzk_94) September 6, 2022
Naseem Shah With Urvashi Rautella and Special Appearance 💀#UrvashiRautela #NaseemShah #RishabhPant pic.twitter.com/dLl9v9a88x
#NaseemShah Naseem shah India wricket #UrvashiRautela ki 🥰🥰🥰 pic.twitter.com/rISKsCMyj2
— Mr sixer 🔥 (@Kingofcricket0) September 6, 2022
भारत-पाकिस्तान मैच में शामिल होने को लेकर उर्वशी (Urvashi Rautela) पहले ही ट्रोल हो चुकी हैं. ऋषभ (Rishabh Pant) की खराब परफॉर्मेंस को लेकर लोगों ने उर्वशी को जिम्मेदार ठहराया था. यहां तक कि पंत के लिए उन्हें पनौती तक करार दे दिया था. यह भी कहा गया कि अपना करियर तो चला नहीं, पंत का तो करियर खराब मत करो. उर्वशी और पंत के बीच का विवाद तो जगजाहिर हो चुका है. सोशल मीडिया पर दोनों कई बार एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Pregnancy : प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर ने छोड़ दी थी कैफीन, बताया कैसे रखा खुद को फिट
यह भी पढ़ें: 'विक्की कौशल के साथ प्यार का कोई इरादा नहीं था', अपनी लव लाइफ को लेकर कैटरीना कैफ का बड़ा खुलासा