'Rishabh Pant मांग लो', Urvashi Rautela ने किया फैंस से सवाल...हाथ जोड़े खड़ीं एक्ट्रेस को लोगों ने यूं कर डाला ट्रोल
Urvashi Trolling: उर्वशी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बस दर्शकों से यह पूछा कि- क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए? क्या मांगे...?
Fans troll Urvashi Rautela about Rishabh Pant: उर्वशी रौतेला हर वक्त सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी उनके लुक्स चर्चा में बने रहते हैं तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ के किस्से लोगों को एंटरटेन करते हैं. लगता है सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी रौतेला को ऋषभ पंत के साथ देखना चाहते हैं, तभी तो देखिए ना कैसे ना कैसे यह चाहने वाले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को ऋषभ पंत (Rishabh pant) की याद दिलवा ही देते हैं.
यकीन नहीं होता तो आप हाल ही में शेयर की गई तस्वीर को ही देख लीजिए. इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला हरिद्वार में नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर में उर्वशी भगवान के सामने हाथ जोड़े खड़ी हैं. उर्वशी ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बस दर्शकों से यह पूछा कि- क्या भगवान से कुछ मांगना चाहिए? क्या मांगें...?
उर्वशी रौतेला के इस कैप्शन को पढ़ने के बाद उनके कमेंट सेक्शन में जो बवाल मचा वह खुद ही देख लीजिए. एक यूजर उर्वशी रौतेला की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखता है कि- ऋषभ से बेहतर कुछ भी नहीं, तो वही मांग लो... तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- ऋषभ पंत का हाथ मांग लो... इस पोस्ट पर तमाम ऐसे ही कमैंट्स देखने को मिले जिसमें ऋषभ पंत का ही नाम दोहराया जा रहा था.
View this post on Instagram
खैर उर्वशी रौतेला दर्शकों को यह साफ कर चुकी हैं कि उनकी जिंदगी में 'आरपी' नाम का शख्स 'ऋषभ पंत' नहीं बल्कि 'राम पोथीनेनी' है. एक्ट्रेस ने बीते दिनों राम पोथिनेनी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने #आरपी लिखकर कन्फ्यूजन दूर करने की कोशिश की थी. इससे फैंस की कन्फ्यूजन तो दूर हो गई लेकिन एक्ट्रेस की मुसीबत बढ़ गई. एक्ट्रेस को बेवजह ट्रोल करने का मौका ढूंढते यूजर्स अब जब भी उर्वशी की कोई पोस्ट देखते हैं तो जानबूझकर ऋषभ पंत का नाम उनसे जोड़ ही देते हैं.
ये भी पढ़ें- 5 स्टार होटलों में एडल्ट फिल्में बना रहे थे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra, मुंबई पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट