'वह खुद चाहती हैं कोई उन्हें चिढ़ाए...', ऋषभ के सपोर्ट में उतरे शुभमन गिल, उर्वशी रौतेला पर लगाए आरोप
Shubman Gill On RP And Urvashi Rautela: शुभमन गिल एक चैट शो में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने क्रिकेटर ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की डेटिंग खबरों की पोल खोल दी.
Shubman Gill On RP And Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पिछले कुछ महीनों से क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ डेटिंग खबरों को लेकर विवादों में रही हैं. एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में भी मैच देखने पहुंची थीं. इस बीच मीडिया में उवर्शी और पंत का नाम जुड़ने लगा. सोशल मीडिया पर भी पंत के नाम पर फैंस ने उर्वशी को जमकर ट्रोल किया था, इस बीच क्रिकेटर शभमन गिल (Shubman Gill) ने दोनों की डेटिंग को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
शुभमन ने सरेआम कर दी पंत और उर्वशी की बातें
शुभमन गिल इन दिनों काफी चर्चा में हैं, एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ डेटिंग को लेकर शुभमन ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. इस बीच क्रिकेटर एक पंजाबी चैट शो में शामिल हुए थे. यहां शुभमन ने अपनी डेटिंग के अलावा उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत की भी पर्सनल बातें सरेआम कर दीं.
वायरल हो रहा है शुभमन का ये वीडियो
शुभमन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में एंकर शुभमन से ऋषभ पंत और उर्वशी को लेकर सवाल पूछती हैं. एंकर ने पूछा कि, 'आजकल ऋषभ पंत को एक एक्ट्रेस का नाम लेकर खूब छेड़ा जा रहा है, क्या टीम में भी उनके साथ ऐसा होता है...?'
गिल ने उर्वशी पर लगाए ये आरोप
इस सवाल के जवाब में शुभमन ने कहा, "वह खुद ही ऐसा कर रही है, वो चाहती हैं कि कोई उन्हें चिढ़ाएं. ऋषभ भाई के साथ उनका ऐसा कुछ भी नहीं है और उनको इन चीजों से कोई फर्क भी नहीं पड़ता, उनका ध्यान भी उधर नहीं रहता है."
Shubhman Gill on Urvashi Rautela🤣 #RishabhPant #shubhmangill pic.twitter.com/7WVGneU5Vb
— Nii🪴☄️ (@11justmythought) November 19, 2022
पंत ने कहा था- मेरी पीछा छोड़ दो बहन-
इससे पहले ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, "मेरा पीछा छोड़ दो बहन. सस्ती लोकप्रियता के लिए झूठ नहीं बोलना चाहिए. हालांकि पंत ने कुछ मिनट बाद ही स्टोरी डिलिट कर दी थी लेकिन उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें- 'दृष्यम 2' की रिलीज के बाद KRK ने मानी थी अपनी हार, इस एक्टर को बताया सुपरस्टार