Parveen Babi की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, बोलीं- बॉलीवुड फेल हुआ लेकिन...
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला का नाम पिछले कुछ समय से परवीन बॉबी की बायोपिक को लेकर लगातार सामने आ रहा था. जिसपर अब एक्ट्रेस ने मुहर लगा दी है.
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला के परबीन बॉबी की बायोपिक में जब से काम करने की खबर सामने आई है, तभी से सभी की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं. अब एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट पोस्ट से इसकी कंफर्मेशन कर दी है. उन्होंने इस पोस्ट में बायोपिक के बारे में जानकारी देते हुए प्राउड फील करने की बात कही है.
पर्दे पर परवीन बॉबी बन उतरेंगी उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'फिल्म बाय वसीम एस खान. इसके आगे एक्ट्रेस ने बोल्ड लेटर्स में परवीन बॉबी का नाम लिखा है और साथ ही दो पैराग्राफ हैं, जिसमें लिखा है कि ये फिल्म एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगी. उसके सुनहरे पलों को पर्दे पर पेश करेगी. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड असफल रहा लेकिन मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी परवीन बॉबी. ऊँ नम: शिवाय. वाकई ये नया सफर जादुई है.' परवीन बॉबी की बायोपिक में उर्वशी रौतेला को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
View this post on Instagram
शेयर किया फिल्म की स्क्रिप्ट से जुड़ा पहला पन्ना
उर्वशी ने इस पोस्ट में इस फिल्म की स्क्रिप्ट से जुड़ा पहला पेज भी शेयर किया है. जिसमें परवीन बॉबी के पेरेंट्स और उनकी जिंदगी का शुरुआती सफर लिखा दिखाई दे रहा है. इसमें बताया गया है कि परबीन उनके माता-पिता की शादी के 14 साल बाद पैदा हुई थीं इसलिए वो अपने पैरेंट्स की लाडली हुआ करती थीं.
परवीन बॉबी का शानदार था फिल्मी करियर
परवीन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी. वहीं इंडस्ट्री में उन्होंने अपना कदम फिल्म 'चरित्र' से रखा था. बड़े पर्दे पर उनकी एक से बढ़कर एक फिल्में आईं. प्रोफेशनल के साथ-साथ परवीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहीं. उनका नाम कई सुपरस्टार्स के साथ जुड़ा था. उन्होंने 22 जनवरी 2005 को इस दुनिया से रुखसत ली. दुख की बात ये है कि उनके आखिरी सफर में कोई उनके साथ नहीं था और वो अपने फ्लैट पर मृत पाई गई थीं.
यह भी पढ़ें: स्किन टोन की वजह से Ulka Gupta को करना पड़ा स्ट्रगल, कई नौकरियां भी गंवाई, उबटन लगाने की सलाह देते थे लोग