मॉडल से एक्ट्रेस बनी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हैं. हर कोई उनकी अदाओं का फैन हैं. उर्वशी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. और  अक्सर अपने दिलकश फोटोशूट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वो चेहरे पर डायमंड मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं.


उर्वशी ने पहना 3 करोड़ का डायमंड मास्क


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वीडियो में उर्वशी रौतेला ने करीब 3 करोड़ रुपए का शाइनिंग डायमंड मास्क पहना हैं. बता दें कि 'सनम रे' की एक्ट्रेस इन्हें पहनकर एक इंटरनेशनल ब्रांड की शूटिंग कर रही थीं. फैन्स को उर्वशी के ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आए है. और उन्होंने इसके कमेंट सेक्शन में उर्वशी के तारीफों के पूल बांध दिए है.



फैन्स ने उर्वशी के लुक की तारीफ


वीडियो में उर्वशी का लुक देखकर कुछ फैन्स ने उनकी तुलना ट्रॉय की ग्रीक देवी हेलेन से भी की है. फैशन क्वीन उर्वशी रौतेला ने इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत से सफलता हासिल की. वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.



इन फिल्मों में नजर आएंगी उर्वशी


वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला अगली बार एक बड़े बजट की विज्ञान-फाई तमिल फिल्म में दिखाई देंगी. जिसमें वो एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. इसके साथ ही उनकी दो और फिल्में पाइपलाइन में हैं . जिनमें "ब्लैक रोज" के साथ-साथ "थिरुतु पायले 2" की हिंदी रीमेक शामिल है.



ये भी पढ़ें-


Britney Spears Engaged: पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने बॉयफ्रेंड Sam Asghari से की सगाई, वीडियो शेयर कर दिखाया खूबसूरत रिंग


RRR Release Date: एक बार फिर टली Alia Bhatt और Ajay Devgn स्टारर फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज डेट, जानिए वजह