Urvashi Rautela ने ‘Versace Baby’ गाने की वीडियो में पहनी करोड़ों की ड्रेस, जानिए कीमत
हाल ही मे उर्वशी रौतेला का नया गाना 'वर्साचे बेबी' रिलीज हुआ है. ये इंटरनेशनल सॉन्ग इस समय सोशल मीडिया पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में बॉलीवुड की डीवा उर्वशी ने करोड़ो की ड्रेस पहनी है.
![Urvashi Rautela ने ‘Versace Baby’ गाने की वीडियो में पहनी करोड़ों की ड्रेस, जानिए कीमत Urvashi Rautela wore crores on 'Versace Baby' song, broke her own record till date Urvashi Rautela ने ‘Versace Baby’ गाने की वीडियो में पहनी करोड़ों की ड्रेस, जानिए कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/e95f7ee3e95ef46052cbec6c604ee41e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने सोशल मीडिया के पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन दिनों उनके म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इससे पहले गुरु रंधावा के साथ आए गाने 'दुबे गए' को फैंस ने खूब पसंद किया था. उसके बाद एक्ट्रेस के 'वर्साचे बेबी' गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में एक्ट्रेस मिस्र के एक्टर और सिंगर मोहम्मद रमजान के साथ नजर आ रही हैं, लेकिन अब इस गाने के कुछ राज सामने आए हैं, जो आपको हैरान कर देंगे. इस गाने में जो उर्वशी ने ड्रेस को कैरी किया हुआ है उसकी कीमत करोड़ों में है और ये गाना अब तक का सबसे महंगा गाना है.
View this post on Instagram
वर्साचे बेबी गाने में उर्वशी के लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाने में एक्ट्रेस के आउटफिट्स को डोनाटेला वर्साचे ने ही डिजाइन किया है जिसकी कीमत 15 करोड़ बताई जा रही है. 6 मिनट के इस वीडियो में उर्वशी रौतेला के आउटफिट को डिजाइन करने में करीब 1 साल का समय लगा, ताकि ड्रेस और गाने के हर सीन को फाइन-ट्यून किया जा सके. वहीं, एलबम की तैयारी में करीब 1 साल का समय लगा है.
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला मूवीज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जियो स्टूडियोज की अपकमिंग वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह बहुत जल्द तमिल में भी डेब्यू करने वाली हैं. पता चला है कि यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट की भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही अभिनेत्री द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' और 'थिरुतु पाले 2' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)