उर्वशी रौतेला अभिनीत फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' की रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है. बड़े पर्दे के बजाए सीधे ओटीटी पर आने वाली यह फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होगी.


उर्वशी ने कहा, "यह फिल्म कॉमेडी के साथ साथ पितृसत्ता के विरोध पर आधारित है. यह फिल्म महिला केंद्रित है. मेरा किरदार उन युवाओं जैसा है जो 'किसी को' जबरन चुनने के बजाए अविवाहित रहना पसंद करते हैं."


वर्जिन भानुप्रिया' में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोल्ला भी हैं.





उर्वशी द्वारा निभाई गई भानुप्रिया एक कॉलेज जाने वाली रूढ़िवादी लड़की है, जो अपनी वर्जिनिटी खोने का फैसला करती है. वह सोचती है कि यह आज की दुनिया में सबसे आसान काम होना चाहिए. हालांकि, उसके सारे प्रयास व्यर्थ चले जाते हैं और एक भविष्य बताने वाले की भविष्यवाणी के अनुसार यह एक असंभव काम है, जो उसके जीवन में कभी नहीं होगा. उसके बाद क्या होता है, वही फिल्म में बताया गया है.


अजय लोहान के निर्देशन में बनी फिल्म को हनवंत खत्री और ललित कीरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है.


ये भी पढ़ें:


सुशांत को लेकर रूपा गांगुली ने लगाया ये बड़ा आरोप, साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह से की सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम पर तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स, अमर हो चुका है अभिनेता का अकाउंट