Priyanka Chopra On US Abortion Law: महिलाओं के गर्भपात पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (American Supreme Court) की घोषणा के बाद से कई देशों में हलचल पैदा हो गई है. US के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. हालांकि अमेरिका के बाहरी देश के लोग भी इसके खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इनमें भारतीय सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. कई बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस गर्भपात के गैर-कानूनी करार किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और अब प्रियंका चोपड़ा ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने गर्भपात के फैसले को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा (Michelle Obama) का एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीपोस्ट किया है, जिसमें मिशेल ने गर्भपात के गैर-कानूनी करार दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए भले ही कुछ नहीं लिखा है, लेकिन उनकी खामोशी उनकी राय जाहिर कर रही है.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया है, जो गर्भपात पर उनकी राय को स्पष्ट कर रहा है. प्रियंका द्वारा शेयर किए गए कोलाज फोटो में एक तरफ गन है, जिस पर लिखा है, ‘कैरी करने के लिए स्वतंत्र हैं’, दूसरी फोटो प्रेग्नेंट महिला के बेबी बंप की है, जिस पर लिखा है, “जबरदस्ती कैरी करना है.” इस पोस्ट के ऊपर एक कैप्शन है, जो सुप्रीम कोर्ट की निंदा करता है. इस पर लिखा है, “सुप्रीम कोर्ट के दो फैसले बदनामी में रहेंगे.” आपको बता दें कि, यूएस में नागिरकों को गन कैरी करने का अधिकार है.
क्या है गर्भपात का मामला?
हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका में महिलाओं के गर्भपात को गैर कानूनी करार दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 25 जून 2022 को 50 साल पुराने ‘रो बनाम वेड’ (Roe v Wade) के मामले में फैसला सुनाते हुए गर्भपात को गैर-कानूनी करार दिया था.
यह भी पढ़ें