2009 में ही मल्लिका शेरावत ने कर दी थी कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी, पुराना पोस्ट हुआ वायरल
Mallika Sherawat Post: मल्लिका शेरावत का एक साल 2009 का पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कमला हैरिस के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी.
Mallika Sherawat Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का एक पोस्ट यूएस इलेक्शन 2024 के नतीजों से पहले खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने साल 2009 में एक भविष्यवाणी की थी. जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं और कह रहे हैं कि इतने सालों पहले ही उन्होंने ये बात कह दी थी. ये मुकाबला मुकाबला रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस के बीच है. आज रात 5 नवंबर को देर रात तक इसके नतीजे आ जाएंगे और पता चल जाएगा कि व्हाइट हाउस पर किसका राज होने वाला है.
मल्लिका ने साल 2009 में ही कमला हैरिस के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी कर दी थी. उनका मस्तीभरा ये पोस्टर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ मल्लिका का पोस्ट
मल्लिका शेरावत ने अपने पोस्ट में लिखा-क महिला के साथ एक शानदार कार्यक्रम में मौज-मस्ती करते हुए, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस हो सकती है. लड़कियां राज करती हैं! मल्लिका का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जिस पर लोगों के पहले से ही काफी कमेंट हैं. कुछ लोगों ने तो मल्लिका को एस्ट्रोलॉजर ही कह दिया था. वहीं दूसरे ने लिखा- था- 2009 में आपने उनमें ऐसा क्या देखा था कि कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बन सकती हैं?
Having fun at a fancy event with a woman who they say could be US President, Kamala Harris. Chicks rule!
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) June 23, 2009
इस फिल्म में आईं नजर
मल्लिका शेरावत ने लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी की है. वो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आईं थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया है.
बता दें मल्लिका शेरावत कई साल पहले बॉलीवुड छोड़कर विदेश सेटल हो गई थीं. वो अपनी लाइफ वहीं एंजॉय कर रही हैं. मल्लिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक भी दिखाती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली कर रहे Dad duty, अनुष्का शर्मा ने दिखाई झलक