Usha Uthup First Salary: सिंगर ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए सुपरहिट गाने गा चुकी हैं. उन्होंने ये मुकाम हालिस करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. शुरुआती दिनों में ऊषा उत्थुप नाइट क्लब में परफॉर्म किया करती थीं और इसके बाद उन्होंने कुछ रुपये मिलते थे. ऊषा उत्थुप ने सालों बाद अपनी पहली जाब लेकर खुलासा किया है. इसके अलावा यह भी बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी.


ऊषा उत्थुप को मिलती थी इतनी सैलरी


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान ऊषा उत्थुप ने बताया, ये संयोग से हुआ था. मेरी आंटी ने मुझे इवेंट पाने में मदद की और मैं सभी के लिए गाना बहुत पसंद करती थी. इसलिए मैंने एक होटल के साथ प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. यह वास्तव में बहुत ही शानदार था क्योंकि मुझे 750 रुपये मिलते थे. यह रकम मुझे एक शो के लिए नहीं, बल्कि ये एक महीने की सैलरी थी. मैं क्लब में खड़ी होकर गाती थी. उन दिनों मैं हाईएस्ट पेड सिंगर थी. मेरा मतलब है कि बतौर नाइट क्लब सिंगर. उन पैसे को कमाने का रोमांच ही कुछ अलग था. 


देव आनंद ने बदल दी किस्मत


इसके अलावा ऊषा उत्थुप ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में कैसे ब्रेक मिला. उन्होंने कहा, 'एक बार मिस्टर देव आनंद नाइट क्लब में मेरे गाने सुनने के लिए दिल्ली आए थे. मैं उनसे मिलने के बाद बहुत एक्साइटेड थी क्योंकि शो खत्म होने के बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप मेरी फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के लिए गाना गाएंगी. वो मुलाकात बहुत खास थी क्योंकि उन्हें मेरी आवाज बहुत पसंद आ गई थी और जिस तरह से मैंने गाया वह वास्तव में उन्हें बहुत अच्छा लगा. इसके बाद बाद मैंने आरडी बर्मन, बप्पी लहरी जैसे कई शानदार कंपोजर्स के साथ काम किया.'


इन फिल्मों के लिए गा चुकी हैं ऊषा उत्थुप


बताते चलें कि ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं जिसमें हरे रामा हरे कृष्णा (1971), बॉम्बे टू गोवा (1973), सात खून  माफ (2011), रॉक ऑन (2016) जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वह इंडियन आइडल, सा रे गा मा पा लिटिल चैंपियन, भारत की शान: सिंगिंग स्टार, द वॉइस और द कपिल शर्मा शो में नजर आ चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-Kangana Ranaut को याद आई CM योगी संग अपनी पहली मुलाकात, कही ये बात