मुंबई: अपने सरोद वादन की खासियतों से दुनियाभर के लोगों का दिल जीतने वाले और पद्म विभूषण पुरस्कार से नवाजे जा चुके उस्ताद अमजद अली खान ने नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रहे और खासकर विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन पर अपनी राय एबीपी न्यूज़ से साझा की. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि छात्रों को राजनीति से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.


हाल ही में नागरिकता कानून में संशोधन को लेकर देशभर में मचे बवाल से संबंधित एक सवाल के जवाब में उस्ताद अमजद अली खान ने‌ कहा, "हमारे देश के जो विद्यार्थी हैं, उनको राजनीति नहीं अपनानी चाहिए, लेकिन वो बेचारे फंस जाते हैं. हर राजनीतिक पार्टी उन्हें उनके लक्ष्य से अलग कर देती है. हर विद्यार्थी की अपनी एक मंजिल होती है. उसको अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी करनी चाहिए ताकि उसकी जिंदगी बन जाए. लेकिन जो विद्यार्थी राजनीति में फंस जाते हैं, मुझे उन्हें लेकर अफसोस महसूस होता है."


क्या आपका इशारा हाल ही‌‌ में जामिया मिलिया इस्लामिया और जेएनयू के छात्रों द्वारा किये विरोध प्रदर्शन और उसके बाद हुई हिंसा की तरफ है? इस सवाल पर उस्ताद अमजद अली खान ने कहा कि वो किसी का नाम नहीं लेना चाहते हैं और उनकी राय आमतौर सभी विद्यार्थियों के बारे में है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि सच्चाई क्या है. मुझे उम्मीद है कि जो हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री है, वो देश के लिए जो भी करेगा, वो अच्छा ही करेगा. मुझे ऐसी उम्मीद है कि हर देशवासी को प्रधानमंत्री का प्यार मिले, आशीर्वाद मिले."


जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप मानते हैं कि नागरिकता कानून में किया गया संशोधन मजहब के आधार पर बांटने वाली नीति है?" एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर उन्होंने कहा, "अब ये तो समय बताएगा. इस बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता हूं. लेकिन मैं देश के सभी लोगों की इज्जत करता हूं, उनको प्यार करता हूं. हर धर्म को मोदी जी का आशीर्वाद मिले, मोदी का प्यार मिले, यही मेरी उम्मीद है."


उस्ताद अमजद अली खान ने यह तमाम बातें अपने पिता उस्ताद हाफिज अली खान की 47वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित किये जानेवाले एक खास कार्यक्रम को लेकर हो रही बातचीत के दौरान कही. उल्लेखनीय है इस खास कार्यक्रम में उस्ताद अमजद अली खान अपने दोनों सरोद वादक बेटों - अयान और अमान अली बंगश के साथ परफॉर्म करेंगे. यह विशेष कार्यक्रम 30 जनवरी को मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित एनसीपीए में होगा.


उस्ताद अमजद अली खान ने इस मौके पर अपने सरोद वादक पिता उस्ताद हाफिज अली खान की शख्सियत से लेकर उनकी मासूमियत और मशहूरियत पर विस्तार से बात की और अपने बेटों के साथ मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.


'आप और नेतृत्व मेरा साथ हैं, मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढूंगा'- JP Nadda