UT 69 Box Office Collection Day 1: रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पिटी राज कुंद्रा की UT 69, फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई जान लगेगा झटका
UT 69 Box Office Collection: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की डेब्यू फिल्म ‘यूटी 69’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा हो गया है.
![UT 69 Box Office Collection Day 1: रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पिटी राज कुंद्रा की UT 69, फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई जान लगेगा झटका UT 69 Box Office Collection Day 1 Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Film Earn 10 Lakh on Opening Day UT 69 Box Office Collection Day 1: रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पिटी राज कुंद्रा की UT 69, फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई जान लगेगा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/35d5092e07ba81f39bc1ab8e6d3f8cd91699070872479209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UT 69 Box Office Collection Day 1: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundar) ने भी एक्टिंग में ‘यूटी 69’ (UT 69) से डेब्यू किया है. ये फिल्म इस फ्राइडे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. राज कुंद्रा की यूटी 69 की ओपनिंग बेहद खराब रही है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई. चलिए यहां जानते हैं ‘यूटी 69’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की है?
‘यूटी 69’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन?
राज कुंद्रा की फिल्म 'यूटी 69' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों का ध्यान खींच रही है. राज कुंद्रा ने कई विवादों में शामिल होने के बाद अपने संघर्ष की कहानी इस फिल्म के जरिए बताने की कोशिश की है. हालांकि काफी चर्चा में रहने के बावजूद 'यूटी 69' की ओपनिंग बेहद निराशाजनक रही. फिल्म रिलीज के पहले दिन ही पाई-पाई को मोहताज नजर आई. वहीं अब फिल्म की रिलीज के डे 1 की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'यूटी 69' ने रिलीज के पहले दिन महज 10 लाख का कारोबार किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
'यूटी 69' राज कुंद्रा की लाइफ पर बेस्ड है
बता दें कि 'यूटी 69' राज कुंद्रा की लाइफ पर बेस्ड है स्पेशली उनके जेल में बिताए गए 63 दिनों पर, जब उन्हें ऐप्स के जरिये अश्लील फिल्में बनाने और डिस्ट्रिब्यूट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद, एक्टर काफी लंबे समय तक मीडिया से दूर रहे और उन्हें चेहरे पर मास्क पहने देखा गया, जिसके बाद वह एक फिल्म के साथ वापस आए हैं. जिसमें उन्होंने घटनाओं का अपना वर्जन दिखाया है. हालांकि दर्शकों को राज कुंद्रा की 'यूटी 69' इंप्रेस करने में नाकामयाब रही है. फिल्म की ओपनिंग ही बेहद ठंडी है ऐसे में इसके ज्यादा कलेक्शन की उम्मीदें नहीं हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)