गदर 3 की पूरी नहीं हुई है स्क्रिप्ट, फिल्म को आने में लग सकते हैं सालों? तारा सिंह के बेटे ने दिया बड़ा अपडेट
Gadar 3: उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 और गदर 3 को लेकर बातें की हैं. उन्होंने बताया कि वो गदर 2 को लेकर थोड़े डाउट में थे. वहीं उत्कर्ष ने गदर 3 को लेकर अपडेट दिया.
Gadar 3: गदर फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा अपकमिंग फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म जल्द ही थिएटर में आने वाली है. उत्कर्ष शर्मा जोरों-शोरों से प्रमोशन में लगे हैं. गदर और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने के बाद उत्कर्ष शर्मा चर्चित स्टार बन गए हैं. अब एक्टर ने गदर 2 और गदर 3 को लेकर बात की है.
गदर 2 की सक्सेस के बाद उन्होंने वनवास जैसी फिल्म क्यों चुनी? DNA India से बातचीत में उत्कर्ष शर्मा ने कहा- 'जब हमें गदर 2 को लेकर इतना प्यार मिला तो हमने एक ऐसी फिल्म बनाने का फैसला किया जो हमारे लिए एक जिम्मेदारी से कहीं अधिक है. जहां हम समाज को कुछ वापस दे सकें. इसीलिए मेरे पापा ने ट्रेंड तोड़ते हुए वनवास जैसी फिल्म बनाई.'
अपकमिंग फिल्म बारे में बताते हुए उन्होने कहा- 'ये सोशल ड्रामा और मसाला एंटरटेनमेंट मूवी का मिक्स है. हम सिर्फ सोशल मैसेज नहीं दे रहे हैं बल्कि इसमें स्टोरी है, जो सभी को अट्रैक्ट करेगी.'
गदर 2 को लेकर था ये शक
बता दें कि गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब उत्कर्ष ने बताया कि 22 साल बाद गदर का सीक्वल लाते हुए हम लोगों को इसकी रेलिवेंसी पर शक था.
उन्होंने कहा- 'किसी और से पहले हमें गदर 2 को लेकर संदेह था. इसी वजह से फिल्म को लाने में इतना समय लग गया. गदर 1 एक कंप्लीट फिल्म थी. लेकिन जब फैंस ने गदर 2 की डिमांड की तो पापा ने कहा कि सीक्वल पहले पार्ट का एक्सटेंशन होना चाहिए. कई लोगों ने अलग अलग एक्टर्स के साथ स्टैंडअलोन फिल्म लाने का सजेशन दिया. लेकिन पापा को पता था कि फ्रैंचाइजी के बहुत फैंस हैं और वो सनी देओल (तारा सिंह) और अमीषा पटेल (सकीना) के अलावा किसी और को स्वीकार नहीं करेंगे. तब हम गदर 2 की कहानी लेकर आए.'
कब आएगी गदर 3?
गदर 3 को लेकर उत्कर्ष ने कहा- 'हमारे पास फिल्म के लिए वन लाइनर है. इसीलिए हमने गदर 2 को 'आगे जारी रहेगा' के साथ खत्म किया था. अभी हमारे पास कंप्लीट स्टोरी नहीं है. इसमें एक दिन या 1000 दिन या सालों लग सकते हैं. लेकिन जैसे ही हम गदर 3 की स्क्रिप्ट लॉक करेंगे तब हम बता सकते हैं कि तीसरी इंस्टॉलमेंट कब आएगी.'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Date: कब खत्म होगा सलमान खान का शो बिग बॉस 18? कौन बनेगा शो का विनर?