सुपरस्टार अक्षय कुमार बहुत जल्द फिल्म 'मिशन मंगल' में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है साथ ही खूब मीम्स भी तेजी से वायरल हो गए हैं. फिल्म के एक दिलचस्प मीम को यूपी पुलिस भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकी और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यूपी पुलिस ने ट्विटर पर सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर फिल्म के एक पोस्टर का इस्तेमाल किया और ट्वीट किया कि 'मिशन मंगल की टीम सड़क सुरक्षा के नियमों को स्पेस में भी नहीं तोड़ती है. इसे अपनाएं और सड़क पर चलने से पहले खुद की सुरक्षा का ध्यान रखें.'





इस तस्वीर में सभी कलाकार नजर आ रहे हैं. साथ ही सभी ने हेलमेट लगा रखा है और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं. मिशन मंगल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


इससे पहले मुंबई और राजस्थान पुलिस ने भी इसे जनता को जागरूक करने के लिए इस्तेमाल किया. राजस्थान पुलिस ने ट्विटर पर ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते हुए अक्षय कुमार से गुहार लगाई कि, 'अक्षय कुमार पूरी दुनिया से कहो कॉपी दैट!'





आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है.





ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. खास बात ये है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच फिर बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला होने जा रहा है. इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज होगी.