लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा एलान किया है. योगी सरकार ने अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘ताना जी’ को टैक्स फ्री कर दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद फिल्म की टिकट 30 से 60 रुपए तक सस्ती हो जाएंगी. यानी फिल्म की कमाई की रफ्तार अब बढ़ जाएगी. फिल्म ‘ताना जी’ और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ एक साथ रिलीज़ हुई थी.
अजय ने की थी योगी आदित्यनाथ से बात
बताया जा रहा है कि अजय देवगन ने इस संबंध में रविवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की थी, जिसके बाद ये फ़ैसला लिया गया है. योगी सरकार ने ये फैसला ऐसे वक्त लिया है, जब जेएनयू जाने को लेकर एक पक्ष दीपिका पादुकोण का विरोध कर रहा है. बीजेपी के कई नेता दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का बॉयकोट करने जैसे भी बयान दे चुके हैं. दीपिका वाले विवाद के बाद ट्विटर पर भी बॉयकोट 'छपाक' ट्रैंड किया था.
कमाई के मामले में 'छपाक' से आगे है 'तानाजी'
'तानाजी' कमाई के मामले में फिल्म 'छपाक' से कहीं ज्यादा आगे है. फिल्म रविवार तक 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल के साथ सैफ अली खान भी हैं. वहीं, 'छपाक' ने रविवार तक 18.67 करोड़ रुपये की कमाई की. इस लो बजट फिल्म को क्रिटिक्स के काफी अच्छे रिव्यूज मिले है.
कहां-कहां टैक्स फ्री है छपाक?
गौरतलब है कि दीपिका की फिल्म 'छपाक' को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुदुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इन चारों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है.
यह भी पढ़ें-
Birthday Anniversary: कैफी आजमी की इस मशहूर नज़्म को सुनकर दिल दे बैठी थी शौकत आजमी
PHOTOS: मंगेतर नताशा संग समंदर किनारे हार्दिक पांड्या की बेहद बोल्ड तस्वीर आई सामने, यहां देखिए
फोटोग्राफर्स को लेकर बोलीं दीपिका पादुकोण- बहुत मेहनती होते हैं क्योंकि...