‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर ट्रोल हुए थे कपिल शर्मा, अब Anupam Kher को Kiss करते दिखे, जानिए क्या है मामला
Kapil Sharma Anupam Kher Pics: हाल ही में, ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद के बाद अब अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. आइए आपको दिखाते हैं.
Anupam Kher Photos With Kapil Sharma: ‘द कपिल शर्मा शो’ टेलीविजन के सबसे मजेदार शोज में से एक है, जिसे देखने के लिए दर्शक हमेशा उत्साहित रहते हैं. हाल ही में इसका नया सीजन शुरू हुआ है और कपिल शर्मा का ये शो शुरू होते ही चर्चाओं में आ गया है. कपिल शर्मा का शो हमेशा सितारों से भरा रहता है. इस बार का एपिसोड भी दिग्गज सितारों की जुगलबंदी से जगमगाने वाला है, क्योंकि आने वाले एपिसोड में अनुपम खेर समेत ‘ऊंचाई’ (Uunchai) की स्टार कास्ट नजर आएगी.
अनुपम खेर ने शेयर की तस्वीरें
अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में बोमन ईरानी (Boman Irani), सारिका (Sarika) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी शो में आएंगी. अनुपम खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में उन्हें अपनी फिल्म की कास्ट और कपिल शर्मा की मंडली के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
अनुपम को किस करते दिखे कपिल
एक तस्वीर में होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अनुपम खेर के गाल पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कई तस्वीरों में सभी को फन करते हुए देखा जा सकता है. एक वीडियो भी है, जहां सभी एक मजेदार गेम खेलते हुए देखे जा सकते हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा है, “हमारी फिल्म #ऊंचाई का प्रचार करने के लिए #TheKapilSharmaShow पर आकर बहुत खुशी हुई. प्यार, गर्मजोशी और सराहना के लिए प्रिय @kapilsharma @archanapuransingh और पूरी टीम को धन्यवाद! मैं इतना हंसा हूं कि, मेरे जबड़ों में अभी भी दर्द हो रहा है.”
View this post on Instagram
पहले आमने-सामने थे अनुपम-कपिल
जब फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हुई थी, तब अनुपम खेर और कपिल शर्मा के बीच काफी तनातनी शुरू हो गई थी. कहा जा रहा था कि, कपिल शर्मा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अपने शो पर प्रमोट करने से साफ मना कर दिया था. इसकी वजह से कपिल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बाद में अनुपम खेर ने साफ किया था कि, उन्होंने खुद इसका प्रमोशन नहीं किया, क्योंकि ये शो फनी है और फिल्म सीरियस. इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. बहरहाल, अब लगता है कि, कपिल और अनुपम के बीच सब ठीक हो गया है.
फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) में अनुपम, बोमन, नीना, सारिका के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और डैनी डेन्जोंगपा जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup में विराट कोहली ने रिकॉर्ड किया ब्रेक, पत्नी Anushka Sharma ने इस तरह जाहिर की खुशी