Uunchai Box Office Collection Day 3: फैमिली ड्रामा फिल्में बनाने के लिए फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या इस बार दोस्ती की कहानी पर आधारित फिल्म ‘ऊंचाई’ लेकर आए हैं. मल्टी स्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ भी ओपनिंग डे से ही अच्छा परफॉर्म कर रही है. वीकेंड पर भी ‘ऊंचाई’ के लिए सिनेमाघरों में अच्छा फुट फॉल देखने को मिला जिसकी वजह से फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ा है. इस मच अवेटेड फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेंजोगप्पा, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका ने मुख्य भूमिका निभाई है.
‘ऊंचाई’ का रविवार का कलेक्शन कितना रहा?
सूरड बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऊंचाई’ को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की है. कमाई की बात करें तो ‘ऊंचाई’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. पहले यानी 11 नवंबर को फिल्म ने 1.81 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अगले दिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और ‘ऊंचाई’ की कमाई 3.64 करोड़ रुपये रही. तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक संडे को ‘ऊंचाई’ ने 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यानी फिल्म ने तीन दिनों में 10.95 करोड़ कमा लिए हैं.
‘ऊंचाई’ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहला दिन- 1.81 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- 3.64 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन-5.50 करोड़ रुपये
- कुल कलेक्शन- 10.95 करोड़ रुपये
चार दोस्तों की कहानी है ‘ऊंचाई’
‘ऊंचाई’ फिल्म चार बुजुर्ग दोस्तों की कहानी है. ये चारों एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का सपना देखते हैं. इनकी इस यात्रा के दौरान इन्हें कई तरह के जैसे इमोशनल, पर्सनल, स्प्रिचुअल एक्सपीरियंस होते हैं. इस दौरान इन्हें अपनी फिजिकल प्रॉब्लम से भी जूझना पड़ता है. लेकिन तमाम बाधाओं को पार कर ये ऊंचाई पा ही लेते हैं. यहीं फिल्म की कहानी है. फिल्म ऊंचाई से निर्देशक, स्टार्स और दर्शको को काफी उम्मीदें हैं. फिलहाल ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:'शादी के बाद आदमी सतसंग ही करता है...' मैरिड लाइफ पर कुछ ऐसा बोले 'दृश्यम-2' एक्टर अजय देवगन