Uunchai Box Office Prediction : बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी ऊंची छलांग लगाएगी 'उंचाई', 500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज़
Uunchai Box Office Prediction : अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' बॉक्स ऑफिस पर जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' और कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' से क्लैश कर सकती है.
![Uunchai Box Office Prediction : बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी ऊंची छलांग लगाएगी 'उंचाई', 500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज़ Uunchai Box Office prediction amitabh bachchan anupam kher boman irani Uunchai Box Office Prediction : बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी ऊंची छलांग लगाएगी 'उंचाई', 500 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/4e2b0691682986d71b0bcf35c9d6806d1668092825990354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uunchai Box Office Prediction: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) की अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते दिन फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां पर बॉलीवुड के कई नामी चेहरे स्क्रीनिंग का हिस्सा बने थे.
सलमान खान, जया बच्चन और कंगना रनौत इस दौरान अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर को उनकी फिल्म के लिए सपोर्ट करने पहुंचे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें ऊंचाई देशभर में 500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी. अमिताभ बच्चन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जान्हवी कपूर की फिल्म 'मिली' और कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' से क्लैश कर सकती है.
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को सूरज बड़जात्या डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा परिणीति चोपड़ा (Pareeniti Chopra), अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेंजोंगपा, नीना गुप्ता (Neena Gupta) और सारिका (Sarika) अपनी दमदार अदाकारी का जादू चलाते दिखाई देंगे. इस स्टार स्टडेड फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
अमिताभ की यह फिल्म 2 घंटे 49 मिनट की होगी. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर को दर्शकों की ओर से बेहद अच्छा रिस्पांस मिला था. 40 करोड़ के बजट में बनी सूरज बड़जात्या की इस फिल्म से दर्शकों की एक्सपेक्टेशंस काफी बढ़ चुकी है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अगर अमिताभ की फिल्म शुरुआती दिनों में 4 से 5 करोड़ की कमाई कर लेती है तो उनके बॉक्स ऑफिस नंबर्स आगे के लिए राह आसान कर सकते हैं. बर्फीले पहाड़ों पर जिस तरह यह सभी ऊंचाई की ओर बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि फिल्म की कमाई कितने करोड़ पर जाकर अपना परचम लहराती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)