Uunchai Box Office Prediction: मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म ऊंचाई (Uunchai) इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में इस फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया था, जिसमें तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे. बोमन ईरानी (Boman Irani), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और डैनी डेन्जोंगपा से सजी ये फिल्म आज यानी 11 नवंबर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. अब मेकर्स की नजर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है. 


ओपनिंग डे पर ऊंचाई का कलेक्शन


प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि ऊंचाई में बड़े कलाकारों को कास्ट किया गया है. ये राजश्री प्रोडक्शंस की एक प्रीमियम फिल्म है. ये एक खास वर्ग को टारगेट करती है. गिरीश ने ये भी बताया कि इस फिल्म की कमाई पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती है. शुक्रवार की शाम से इसके कलेक्शन में इजाफा हो सकता है. गिरीश ने कहा कि पहले दिन ये फिल्म 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. 


फैमिली ड्रामा फिल्मों से जीता फैंस का दिल


सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) फैमिली ड्रामा फिल्में बनाने के लिए फेमस हैं. उन्होंने फिल्म ऊंचाई को लिखा और डायरेक्ट किया है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में सलमान खान (Salman Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर 'प्रेम रतन धन पायो' (Prem Ratan Dhan Payo) बनाई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. मालूम हो कि सूरज बड़जात्या 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं' और 'विवाह' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर  सुपरहिट साबित हुई हैं. अब देखना है कि उनकी नई फिल्म ऊंचाई (Uunchai) बॉक्स पर क्या कमाल दिखा पाती है.


ये भी पढ़ें: Guess Who: मां के आंचल में छुपे बैठे इस नामी चेहरे को पहचाना क्या? 14 साल पुराने शो का हिस्सा हैं ये एक्टर