Uunchai Celebs Review: सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिलम ‘ऊंचाई’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका अहम रोल प्ले कर रहे हैं. रिलीज से पहले से ही ये फिल्म काफी सुर्खियों में बनी हुई थी. बुधवार को अनुपम खेर ने ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. वहीं तमाम सेलेब्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. रितेश देशमुख सहित कई सितारों ने कहा कि फिल्म देखकर वे काफी इमोशनल हो गए. चलिए जानते हैं और किसने क्या कहा?


रितेश देशमुख ‘ऊंचाई’ देखकर हुए इमोशनल
‘ऊंचाई’ देखने के बाद रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, “ कल रात ‘ऊंचाई’ देखी. अब तक की राजश्री की बेस्ट फिल्म, सूरज जी फिनोमिनल डायरेक्टर हैं जो दर्शकों के दिलों को छूना जानते हैं और उन्होंने इसे फिर प्रूव कर दिया. अमिताभ बच्चन जी काफी शानदार रहे, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, परीणीति चोपड़ा, नीना जी, सारिका जी ने बहुत अच्छा काम किया है.”


 






तनीषा मुखर्जी को ‘ऊंचाई’ से हुआ प्यार
वहीं काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने भी ‘ऊंचाई’ को बेहद अच्छी फिल्म बताया. तनीषा ने अपने ट्वीट में लिखा, “अमेजिंग कास्ट है, एक फ्रेम में फिनोमिनल एक्टर्स और क्या अमेजिंग आइडिया है. आज रिलीज हो रही है!# ‘ऊंचाई’. अनुपम खेर, सीनियर बच्चन, नीना गुप्ता बोमन ईरानी, परीणीति चोपड़ा और सारिका को शुभकामनाएं.”






दर्शन कुमार हुए बिग बी के मुरीद
द कश्मीर फाइल्स स्टार दर्शन कुमार भी ‘ऊंचाई’ से बेहद इंप्रेस हुए हैं. उन्होंने ट्वीट मे लिखा, ‘ऊंचाई’, सीनियर बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परीणीति चोपड़ा एंड पूरी कास्ट डैनी और सारिका शानदार डायरेक्शन. सूरज बड़जात्या द्वारा प्यार, इमोशन, लाइफ, दोस्ती और पावर हाउस परफॉर्मेंस की रोलर कोस्टर सवारी है ये फिल्म.”






वरुण शर्मा की मां भी हुईं ‘ऊंचाई’ की फैन
वरुण शर्मा ने भी ट्वीट कर लिखा, “ऊंचाई साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है!!इस तरह के लीजेंडरी परफॉर्मेंस के साथ इतना भावपूर्ण फिल्म. इसे आज स्क्रीनिंग पर मां के साथ देखा और हम दोनों हंसे..रोए..पूरी तरह से इमोशनल हो गए.”


 



क्या है ‘ऊंचाई’ की कहानी
‘ऊंचाई’ फिल्म चार बुजुर्ग दोस्तों की कहानी है. ये चारों एवरेस्ट पर चढ़ाई करने का सपना देखते हैं. इनकी इस यात्रा के दौरान इन्हें कई तरह के जैसे इमोशनल, पर्सनल, स्प्रिचुअल एक्सपीरियंस होते हैं. इस दौरान इन्हें अपनी फिजिकल प्रॉब्लम से भी जूझना पड़ता है. लेकिन तमाम बाधाओं को पार कर ये ऊंचाई पा ही लेते हैं. यहीं फिल्म की कहानी है.फिल्म ऊंचाई से निर्देशक, स्टार्स और दर्शको को काफी उम्मीदें हैं. फिलहाल ऊंचाई सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. देखने बाली बात होगी कि मल्टी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस  पर क्या फिर से सूरज बड़जात्या का जादू चला पाती है.


ये भी पढ़ें:-Varun Dhawan से पहले इन स्टार्स को भी रेयर बीमारी का करना पड़ा था सामना, Salman Khan भी हैं लिस्ट में शामिल