Uunchai Trailer: अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ऊंचाई'का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिल को छू लेगी 3 दोस्तों की कहानी
Uunchai: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'ऊंचाई' का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है.
![Uunchai Trailer: अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ऊंचाई'का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिल को छू लेगी 3 दोस्तों की कहानी Uunchai Trailer Amitabh Bachchan Anupam Kher Parineeti Chopra neena gupta starrer Uunchai thailer released Uunchai Trailer: अमिताभ बच्चन, परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'ऊंचाई'का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, दिल को छू लेगी 3 दोस्तों की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/8d99200532a02908b0d6efeeba88e1241666078267141302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uunchai Movie Trailer: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'ऊंचाई' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें बोमन ईरानी और नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी अहम रोल में मौजूद हैं. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ऊंचाई की कहानी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर भी दिल को छू लेने वाला है. ट्रेलर में अमिताभ से लेकर बोमन तक सभी स्टार्स का शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है.
ट्रेलर में परिणीति चोपड़ा एक टूरिस्ट गाइड के रोल में नजर आ रही हैं. जबकि बोमन, अमिताभ और अनुपम तीनों काफी पुराने दोस्त है. बता दें कि बिग बी की फिल्म 'ऊंचाई' का अगले महीने 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. करीब 2 मिनट 50 सेंकेड के इस ट्रेलर वीडियो में शानदार निर्देशन की झलक साफ दिखने को मिल रही हैं. ऊंचाई की मूल कहानी दोस्ती पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर इमोशन, प्यार और इंस्पिरेशन से भरपूर है.
फिल्म 'ऊंचाई' की टैगलाइन ‘दोस्ती ही उनकी प्रेरणा हैं’ है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेंगज़ोम्पा लंबे समय से दोस्त हैं. ट्रेलर के एक सीन में डैनी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके बाद अचानक उनकी मौत सभी को सदमें में ड़ाल देती है. स्टोरी में दिखाया गया है कि डैनी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में जाना चाहते थे!
इतना ही नहीं फिल्म में डैनी अपने बचपन के दोस्तों के साथ फिर से जीवन जीना चाहते थे! अब फिल्म की पूरी कहानी इसी पर आधारित है. डैनी के तीनों दोस्त अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी अपने दोस्त की अधूरी इच्छा को पूरी करने के लिए ‘ऊंचाई’ पर पहुंचने की जद्दोजहद में लग जाते है
बेटी Khushi Kapoor की डेब्यू परफॉर्मेंस से खुश हैं Boney Kapoor, बताया कैसा लगा उनका काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)