अफेयर की खबरों के बीच सिंदूर लगाए दिखीं उवर्शी रौतेला, फैंस ने पूछा- ये Rishabh Pant के लिए है क्या?
Urvashi Rautela लगातार ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर ही हैं जिनसे साफ पता चलता है कि वे ऋषभ पंत के प्यार में हैं. फिलहाल एक्ट्रेस पंत के पीछे-पीछे आस्ट्रेलिया भी पहुंच गई हैं.
Urvashi Rautela Latest Post: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरे है कि इंडियन क्रिकेट प्लेयर ऋषभ पंत के टी 20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उर्वशी भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पीछे-पीछे वहां पहुंच गई हैं. वहीं एक्ट्रेस लगातार अपने ऑफिशियल इंस्ट्रगाम हैंडल से एक के बाद एक पोस्ट कर भी चर्चा में बनी हुई हैं. फिलहाल उर्वशी ने साड़ी पहने हुए और मांग में सिंदूर भरे हुए एक तस्वीर शेयर की है साथ ही एक ऐसा कैप्शन भी लिखा है जिससे साफ पता चलता है कि उनके दिल पंत के लिए ही धड़क रहा है.
किससे उम्रभर का साथ मांग रही हैं उर्वशी
इंस्टा पर शेयर की गई तस्वीर में उर्वशी सिंपल लुक में नजर आ रही हैं उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और गले में मंगलसूत्र के साथ मांग में सिंदूर भी भरा हुआ है.इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,” प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता !!सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए,उम्रभर का साथ पिया तुमसे !” उर्वशी की इस पोस्ट को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि मैडम ने पंत के लिए ही ये साजो श्रृंगार किया है और वे उनकी होने के लिए बेकरार हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स पूछ रहे हैं सवाल
उर्वशी के ये तस्वीर पोस्ट करते ही वायरल हो गई है और कुछ ही घंटों में इस पर लाखों लाइक्स भी आ गए हैं. यूजर्स जमकर मेजदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'अभी ऋषभ पंत को बख्श दो, टी20 विश्व कप के बाद आप दोनों की शादी करवा देंगे.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ऋषभ भैया बात शादी तक भी पहुंच गई. बधाई हो.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'क्या ये सिंदूर ऋषभ पंत के लिए है? जो भी हो प्यार तो सच लग रहा है. कीप इट अप भाभी जी.'
उर्वशी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात कह रही हैं अब देखने वाली बात ये है कि ऋषभ पंत के दिल तक उनकी बात कब पहुंची है फिलहाल तो क्रिकेटर टी-20 में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के 80वें जन्मदिन पर 'जलसा' के बाहर उमड़े फैंस, देर रात बिग बी ने भी दिया सभी को बड़ा सरप्राइज