Vaani Kapoor Unknown Facts: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों का जिक्र हो तो वाणी कपूर का नाम जरूर लिया जाता है. 23 अगस्त 1988 के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जन्मी वाणी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं, जिनमें रणवीर कपूर, आयुष्मान खुराना आदि सेलेब्स शुमार हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको वाणी कपूर की जिंदगी के तमाम किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
कभी होटल में काम करती थीं वाणी
बता दें कि वाणी कपूर ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में ग्रैजुएशन किया था. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप की. इसके बाद वाणी कपूर आईटीसी के होटल में काम करने लगीं, जहां उन्हें फिल्मों में काम करने का चस्का लगा. हुआ यूं था कि एक बार होटल में किसी फिल्म की शूटिंग हो रही थी. शूटिंग देखने के बाद वाणी कपूर ने भी मायानगरी में कदम रखने का मन बना लिया.
पापा से पंगा लेकर शुरू की एक्टिंग
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग के अपने सपने को पूरा करने के लिए वाणी कपूर अपने परिवार के भी खिलाफ चली गई थीं. दरअसल, वाणी कपूर के एक्टिंग करने के फैसले में उनकी मां ने तो साथ दिया, लेकिन उनके पिता इसके खिलाफ थे. उन्हें वाणी का मॉडलिंग करना भी कतई पसंद नहीं था, लेकिन वाणी ने अपने दिल की बात सुनी और अपने सपने को पूरा कर दिखाया.
किरदार के लिए किया था जेंडर चेंज
मॉडलिंग के साथ-साथ वाणी ने फिल्मी दुनिया में भी कदम रखा. उन्होंने साल 2009 के दौरान स्पेशल एट 10 से छोटे पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. कुछ समय बाद उन्हें यशराज की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के लिए साइन किया गया. अपने किरदार के लिए वाणी इतनी ज्यादा मेहनत करती हैं कि फैंस उनके कायल हो जाते हैं. फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो जेंडर चेंज कराने के बाद लड़की बनती है.