बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों फिल्म ‘बेल बॉटम’ के प्रमोशन में बिजी हैं. पिछले हफ्ते उन्हें फिल्म के प्रमोशन के दौरान पिंक कलर के कुर्ती में नजर आईं, जिसमें उनका लुक सांसे रोक देने वाला था. ब्यूटीफुल एंड स्वीट वाणी कपूर पर ये आउटफिट और भी ज्यादा खिल रहा था. वाणी ने इस दौरान अंकिता डोगरे का डिजाइन किया आउटफिट पहना था जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.


वाणी की अटायर काफी स्टनिंग था. उनके इस आउटफिट में प्लगिंग नेकलाइन दी गई थी, और इस पर गोटा पट्टी और जरदोजी की एंब्रोयड्री की गई थी. वाणी ने इसके साथ सेम कलर की पजामी और दुपट्टा केरी किया था. जिसपर सिलवर कलर की जरदोजी एंबोयड्री की गई थी.


इस खूबसूरत पिंक अटायर के साथ वाणी ने सिल्वर कलर की फ्लैट चप्पल पहनी थी, मेकअप की बात करें तो वाणी ने इस दौरान काफी सिंपल Dewy base लिया था जिसके साथ स्मोकी आई और न्यूड लिपस्टिक कलर लगाया था. उन्होंने सिल्वर एंब्रोयड्री को मैच करते हुए माथे पर सिल्वर बिंदी लगाई थी.



वाणी के इस अटायर को जब अंकिता डोगरे की वेबसाइट पर सर्च किया गया तो इस घनिया कुर्ता सेट की कीमत 1.7 लाख रुपए बताई गई थी. कीमत चाहे जो भी लेकिन ये कुर्ता सेट उन पर काफी सुंदर दिख रहा है.


‘बेल बॉटम’ फिल्म की बात करें तो वाणी इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कर रही हैं. ये फिल्म स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार एजेंट के रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में लारा दत्ता भी दिखाई देंगी जिनके मेकओवर ने सबको हैरान कर दिया है. लारा इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं.  


ये भी पढ़ें-


लारा दत्ता ने बेलबॉटम में अपने लुक से चौंकाया, अक्षय कुमार सहित इन सेलेब्स ने भी फिल्मों के लिए किया जबरदस्त मेकओवर    


Birthday Special: काजोल के सुपरहिट डायलॉग्स, जिन्होंने उनकी सुपरहिट फिल्मों लगाया जबर्दस्त तड़का