अपशब्द मुझे बेहद पसंद: वाणी कपूर
![अपशब्द मुझे बेहद पसंद: वाणी कपूर Vaani Kapoor Talks About Befikre And Language अपशब्द मुझे बेहद पसंद: वाणी कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/16084256/Befikre-Song-Launch-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अपनी आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्हें दूसरी भाषाओं में प्रचलित शब्द सीखना बेहद पसंद है. राजधानी दिल्ली में अपनी फिल्म के प्रचार के लिए आईं वाणी ने यह बात कही. इस दौरान उनके साथ उनके को-एक्टर रणवीर सिंह भी शामिल थे. रणवीर से जब फ्रांसीसी भाषा में सीखे शब्दों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैंने लोगों को लुभाने वाले शब्द ही सीखे हैं. बाकी वाणी जानती हैं." वाणी ने कहा, "मुझे बुरे शब्द सीखना पसंद है, फिर चाहे वो कोई भी भाषा हो. तमिल भाषा में भी मैंने पहले बुरे शब्द ही सीखे थे." आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'बेफिक्रे' में वाणी को शायरा नामक लड़की और रणवीर को धरम नाम के लड़के का किरदार निभाते देखा जाएगा. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)