नई दिल्ली: आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री वाणी कपूर ने कहा कि को-एक्टर रणवीर सिंह की बराबरी करना मुश्किल है. वह बेहद ऊर्जावान हैं.
वाणी ने यहां फिल्म के प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, "उनकी तरह ऊर्जावान तरीके से काम करना मुश्किल है. पता नहीं उनमें ऊर्जा कहां से आती है. वह बहुत अलग हैं. मुझे एक दूरी से उनकी एनर्जी देखना पसंद है."
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म के प्रचार के दौरान रणवीर भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि उनके लिए वाणी जितना उर्जावान बने रहना थोड़ा मुश्किल था.
रणवीर ने कहा, "एक दिन जब हम फिल्म के पहले सीन की शूटिंग कर रहे थे तो मैं ऐसा शख्स था, जो उनके साथ टिका हुआ था, इसलिए हां मैं वाणी के साथ टिका रह सका."
'बेफिक्रे' शुक्रवार को रिलीज हो रही है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग पेरिस में हुई.
रणवीर की बराबरी करना मुश्किल: वाणी
एजेंसी
Updated at:
07 Dec 2016 04:18 PM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -