यश राज बैनर की एक्शन फिल्म में ऋतिक के साथ नजर आएंगी वाणी कपूर
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी काम करेंगे.
मुंबई: यश राज फिल्म के बैनर तले बनने वाली अगली एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी काम करेंगे.
सिद्धार्थ ने एक बयान में कहा, “हालांकि फिल्म मुख्य रूप से ऋतिक बनाम टाइगर है, लेकिन फिल्म में केवल एक ही अभिनेत्री हैं और वह ऋतिक के साथ नजर आएंगी. मैं किसी युवा और नए चेहरे की तलाश कर रहा था और मुझे वह वाणी कपूर में नजर आया. ’’
.@Vaaniofficial | @iHrithik | @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/NAlSBPuvbe
— Yash Raj Films (@yrf) October 12, 2017
उन्होंने कहा “मुझे वाणी, उनके द्वारा अभिनीत दोनों फिल्मों में पसंद आईं थीं और उनसे मिलने के बाद मैं पूरी तरह आश्वस्त हो गया कि वह मेरी फिल्म के लिए सबसे बेहतर अभिनेत्री हैं.” यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी.
वाणी इससे पहले आदित्य चोपड़ा निर्देशित “बेफिक्रे” में नजर आईं थीं.