बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान अब अपनी बेहतरीन फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देखने के लिए कतई तैयार नहीं हैं. वह खुद भी पठान देखने के इच्छुक हैं और दूसरों से भी इसी फिल्म को देखने की गुहार लगा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है?


इस वजह से खुश नहीं शाहरुख


गौरतलब है कि शाहरुख खान को करीब 30 साल इंतजार करने के बाद एक्शन हीरो का किरदार मिला. वहीं, साल 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर लगातार धूम मचा रही है. इस बीच यशराज फिल्म्स (दोनों ही फिल्मों का प्रॉडक्शन हाउस) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने वैलेंटाइंस डे के मौके पर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म को दोबारा रिलीज करने की जानकारी दी, जिससे शाहरुख खान खुश नहीं दिखे.


YRF ने किया यह ऐलान


यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर डीडीएलजे को दोबारा रिलीज करने का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, 'दो अलग-अलग युगों की ब्लॉकबस्टर डीडीएलजे और पठान अब एक ही जगह मौजूद हैं. इस वैलेंटाइंस वीक में आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में डीडीएलजे भी देख सकते हैं.'


SRK ने इस अंदाज में दिया जवाब


शाहरुख खान ने इस ट्वीट पर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'अरे यार इतनी मुश्किल से एक्शन हीरो बना. और तुम लोग राज को वापस ला रहे हो. उफ्फ... यह कॉम्पिटिशन तो मुझे मार ही डालेगा. मैं तो पठान देखने जा रहा हूं. राज तो घर का है.'


37 शहरों में री-रिलीज हुई डीडीएलजे


यशराज फिल्म्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, देश के 37 प्रमुख शहरों के सिनेमाघरों में 10 फरवरी को डीडीएलजे री-रिलीज की गई. इनमें पुणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, फरीदाबाद, लखनऊ, देहरादून, चंडीगढ़, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, वेल्लोर और त्रिवेंद्रम आदि शामिल हैं.


1995 में रिलीज हुई थी डीडीएलजे


बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे देश की सबसे ज्यादा दिन तक चलने वाली फिल्म है. 1995 से अब तक मुंबई के मराठा मंदिर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग जारी है. आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.


2023 की सबसे बड़ी फिल्म बनी पठान


उधर, 25 जनवरी 2023 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई पठान लगातार धूम मचा रही है. यह फिल्म दुनियाभर में करीब 900 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं, भारत में इसकी कमाई 558 करोड़ रुपये हो गई है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.