Valentine Day 2024: शाहरुख खान ने पहले वैलेंटाइन डे पर गौरी खान को दिया था बेहद खास गिफ्ट, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
Valentine Day 2024: शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों ही एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हैं. चलिए यहां जानते हैं किंग खान ने पहले वैलेंटाइन डे पर गौरी को क्या गिफ्ट दिया था.
![Valentine Day 2024: शाहरुख खान ने पहले वैलेंटाइन डे पर गौरी खान को दिया था बेहद खास गिफ्ट, एक्टर ने खुद किया था खुलासा Valentine Day 2024 Shah Rukh Khan gifted pink plastic earrings to wife gauri khan on their first valentine day Valentine Day 2024: शाहरुख खान ने पहले वैलेंटाइन डे पर गौरी खान को दिया था बेहद खास गिफ्ट, एक्टर ने खुद किया था खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/111c082bc96098b64d032862997510f21707881707529209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentine Day 2024: बॉलीवुड के बादशाह या रोमांस किंग शाहरुख खान ने हमेशा अपनी फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन किया है. खासतौर पर शाहरुख खा रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत भाता है. वैसे बड़े पर्दे पर अपने रोमांस का जादू बिखेरने वाले किंग खान रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं. एक्टर अपनी लव लाइफ गौरी खान से बहुत प्यार करते हैं. चलिए आज यहां जानते हैं कि अपने पहले वैलेंटाइन पर बॉलीवुड के बादशाह ने अपनी बेगम को क्या गिफ्ट दिया था.
शाहरुख खान ने गौरी को पहले वैलेंटाइन पर क्या दिया था गिफ्ट?
बता दें कि शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर आस्क एसआरके सेशन में जुड़ते रहते हैं और फैंस के तमाम सवालों के जवाब भी देते हैं. साल 2023 में किंग खान ने अपने मोस्ट पॉपुलर AskSrk सेशन में फैंस के कईं सवालों का खुलकर जवाब दिया. इसी दौरान एक्टर ने ये भी खुलासा किया खा कि पहले वैलेंटाइन डे पर उन्होंने अपनी लविंग वाइफ गौरी को क्या गिफ्ट दिया था?
दरअसल सेशन के दौरान शाहरुख खान से एक फैन ने सवाल किया था कि उन्होने अपने पहले वेलेंटाइन डे पर गौरी को क्या गिफ्ट दिया था. इस पर किंग खान ने जो जवाब दिया उसने सभी का दिल जीत लिया. शाहरुख खान ने कहा, "अगर मुझे सही से याद है तो 34 साल हो गए हैं...मुझे लगता है कि पिंक प्लास्टिक की बालियों की एक जोड़ी..."
View this post on Instagram
साल 1991 में शाहरुख खान ने गौरी से की थी शादी
शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात दिल्ली के एक क्लब में हुई थी. गौरी को देखते ही शाहरुख खान उन पर मर मिटे थे. गौरी से शादी करने के लिए किंग खान को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी लेकिन इस जोड़ी ने सभी मुश्किलों को पार कर शादी कर ली थी. 25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख खान अपनी लव लाइफ गौरी खान संग शादी के बंधन में बंधे थे. तब से ये कपल बॉलीवुड की मोस्ट लविंग जोड़ी बनी हुई है. शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं. बेटा आर्यन, बेटी सुहाना और छोटा बेटा अबराम. फिलहाल शाहरुख और गौरी अपने बच्चों के साथा हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-Lal Salaam BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है रजनीकांत की फिल्म, पांचवें दिन भी की इतनी कम कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)