नई दिल्ली: कोई रहे ना रहे लेकिन मोहब्बतें हमेशा जिंदा रहती हैं. दिन महीने साल बीत जाते हैं. लेकिन मोहब्बत का जादू कभी खत्म नहीं होता और मोहब्बत जब बॉलीवुड के सितारों की हो तो फिर तो जैसे हमेशा के लिए अमर हो जाती है. मोहब्बत का दिन यानि वैलेंटाइन डे आ चुका है और इसी मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों की मोहब्बत की कहानियां. इन कहानियों में रोमांस है, दर्द है, तड़प है, जुदाई है और कुछ ऐसा है कि जमाना इन्हें ना चाहते हुए भी भूल नहीं पाता.

बॉलीवुड में जब जब मोहब्बत का जिक्र होता है...इश्क का जिक्र होता है....प्यार का जिक्र होता है...तो एक नाम जहन में सबसे पहले आता है...ये नाम है अमिताभ और रेखा का. इन दोनों ने अपनी मोहब्बत को भले ही कभी नहीं कबूला लेकिन इन दोनों का नाम बॉलीवुड के सबसे बड़े इश्कबाजों में शुमार किया जाता है. अमिताभ और रेखा की मोहब्बत की दास्तान भले ही अधूरी रह गई लेकिन इनकी मोहब्बत की कहानी के बिना बॉलीवुड में इश्क की कहानियां कभी पूरी नहीं होंगी. आइए सबसे पहले जानते हैं अमिताभ और रेखा के इश्क का अफसाना...

साल 1976 में जब अमिताभ और रेखा ने पहली बार फिल्म दो अंजाने में एक साथ काम किया तो दोनों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ना तो अब ये एक दूसरे से अंजाने रहेंगे और ना ही दुनिया इन दोनों की मोहब्बत के किस्सों से अंजान रहेगी. रेखा से मुलाकात से तीन साल पहले 1973 में ही अमिताभ की शादी हो चुकी थी लेकिन मोहब्बत भला ये सब कहां सोचती है. कहते हैं एक साथ फिल्में करते करते अमिताभ और रेखा एक दूसरे से करीब आते गए. और फिर धीरे धीरे इन दोनों की गिनती बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ियों में होने लगी.





इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता और जब इश्क सुपरस्टार्स का हो तो फिर तो इसे छिपाना जैसे नामुमकिन हो जाता है. 22 जनवरी 1980 को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी पर रेखा माथे में सिंदूर लगाकर पहुंची लेकिन ये सिंदूर किसके नाम का था इस बात का खुलासा रेखा ने कभी नहीं किया. अमिताभ और रेखा के अफेयर के किस्से मिर्च मसाले के साथ हर अखबार, हर मैगजीन की सूर्खियां बनने लगे और फिर इनकी मोहब्बक के किस्से वहां तक भी पहुंच गए जहां तक नहीं पहुंचने चाहिए थे. यानि जया बच्चन तक और फिर तो जैसे अमिताभ और जया की जिंदगी में आ गया तूफान. 1980 में ही फिल्म मैगज़ीन स्टारडस्ट में छपे एक लेख के मुताबिक रेखा लोगों को अमिताभ के साथ अपने रिश्ते के बारे में इशारा देने के लिए अजीब अजीब सी हरकतें करती थीं. स्टारडस्ट में छपे इस लेख के मुताबिक रेखा ने एक स्टोर में जाकर ये भी बताया कि वो मां बनने वाली हैं.

जिस समय अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें जोरों पर थीं, उस समय इन खबरों से परेशान होकर जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया. ये बात रेखा ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताई थी जो उन्होंने फिल्म पत्रिका स्टारडस्ट को दिया था. 1977 में फिल्म मैगज़ीन स्टारडस्ट में छपे लेख के मुताबिक रेखा थोड़ी घबराई हुई जया बच्चन के घर डिनर के लिए गईं. वो सोच रहीं थीं कि या तो जया गुस्से में उन पर चीखेंगी, चिल्लाएंगी या फिर प्यार से उन्हे समझाने की कोशिश करेंगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जया ने बड़े आराम से उन्हे शानदार डिनर करवाया, उनसे अपने बंगले की सजावट की बात की. यानि सारी बातें हुई सिवाय अमिताभ बच्चन के जिक्र के...डिनर के बाद रेखा वापस चली गईं. लेकिन डिनर के बाद जब रेखा वापस जा रही थीं तो जया ने उनसे कहा, 'चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी.'

रेखा जहां चीख चीख कर दुनिया को अपने रिश्ते के बारे में बताना चाहती थीं वहीं बच्चन साहब हमेशा कहते रहे कि कोई रिश्ता है ही नहीं. और इसी दौरान 1980 में आई एक खबर ने धमाका कर दिया. निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने ऐलान किया कि उनकी अगली फिल्म 'सिलसिला' में लीड रोल्स में होंगे अमिताभ, रेखा और जया बच्चन. मीडिया में खबरें आईं कि इस फिल्म में साथ काम करने के लिए खुद अमिताभ ने रेखा और जया से बात की थी क्योंकि साथ काम करके ये साबित हो सकता था कि रेखा और जया में कोई अनबन है ही नहीं...और इस बात से अमिताभ-रेखा के अफयेर की खबरों पर भी लगाम लग जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सालों बाद फिल्म 'सिलसिला' के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने भी ये बात मानी थी कि अमिताभ और रेखा के बीच कुछ तो था.


फिल्म 'सिलसिला' में अमिताभ और रेखा एक नहीं हो पाते और रियल लाइफ में भी इस फिल्म के बाद वो कभी साथ नहीं दिखे. 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे के बाद खबर छपी कि रेखा भी अमिताभ का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची थीं लेकिन उन्हे अमिताभ से मिलने नहीं दिया गया. रेखा को इस घटना से बेहद धक्का लगा. एक मैगज़ीन को दिए बयान में उन्होने कहा, 'सोचिए मैं उस शख्स को ये नहीं बता पाई कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. मैं ये महसूस नहीं कर पाई कि उस शख्स पर क्या बीत रही है. मुझे मौत मंजूर थी पर बेबसी का ये एहसास नहीं. मौत भी इतनी बुरी नहीं होती होगी.

इस बयान से साफ था कि अलग होने के बावजूद रेखा के दिल में अमिताभ के लिए प्यार कम नहीं हुआ था. वहीं अमिताभ ने इसके बाद भी इस रिश्ते की बात को हमेशा नकारा. उनके मुताबिक तो रेखा बस उनकी को-स्टार थीं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.


यहां वीडियो में देखें अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी-