Love Stories Based On Real Life: जब किसी को इश्क का रोग लगता है तो उसे दुनिया में अपने प्यार के अलावा कुछ और नहीं दिखता. रियल लाइफ में भी कुछ ऐसी लव स्टोरीज रहीं, जिन्हें पर्दे पर दिखाए बिना डायरेक्टर रह नहीं पाए. असल जिंदगी की ये प्रेम कहानियां जब पर्दे पर आईं, तो लोगों के दिलों को छू गई. वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिनमें असल जिंदगी की प्रेम कहानियों को दिखाया गया है. 


2 स्टेट्स 
फिल्म 2 स्टेट्स चेतन भगत और उनकी पत्नी अनुष्का भगत की लव स्टोरी पर बेस्ड है. चेतन भगत की इसी नाम से एक किताब भी खूब पॉपुलर हुई थी. जब किताब को लोगों ने पसंद किया तो चेतन भगत ने इस पर फिल्म बनाने का सोचा. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.


सिलसिला 
यह फिल्म अमिताभ बच्चन और रेखा की अधूरी प्रेम कहानी को बयां करती है. इस फिल्म में रेखा और अमिताभ मिल नहीं पाते और रियल लाइफ में भी उनकी कहानी कुछ ऐसी ही है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग यही कहते हैं मानो सभी किरदार अपनी-अपनी जिंदगी को जी रहे हों. इस फिल्म में जया बच्चन भी थीं.


मांझी- द माउंटेनमैन 
यह फिल्म हर उस शख्स के लिए मिसाल है, जो अपने प्यार के लिए कुछ कर गुजरने का दावा करता है. इस फिल्म में जब दशरथ मांझी की पत्नी की पहाड़ पार करते समय गिरने से मौत हो जाती है, तो वह पहाड़ का सीना चीर कर रख देता है, जो उसकी मोहब्बत की राह में आ खड़ा हुआ था. इस फिल्म में नवाजुदीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.



पैडमैन 
इस फिल्म में तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम अपनी पत्नी से इतना प्यार करते हैं कि उसके लिए सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार कर देते हैं. इस आविष्कार के बाद वे देश नहीं बल्कि दुनिया भर में 'पैडमैन' के नाम से फेमस हो जाते हैं. 2016 में मुरुगनाथम को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवार्ड भी मिला था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर नजर आए थे.


ये भी पढ़ें: 


Sidharth Kiara Wedding Reception Live: आज दिल्ली में होगा सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन, ससुराल में एक्ट्रेस का हुआ जोरदार स्वागत